ज्यादातर हाई एजुकेटेड लड़कियों मे गलत फहमी होती है कि उनके लिए रिश्ते की कोई दिक्कत नही होगी, मगर इसको लेकर जमीनी हकीकत उलट है ,जाने पूरा खुलासा

संवाददाता और ब्यूरो
मोहमद अफजल इलाहाबाद

मर्द औरत की डिग्री बाद में देखता है पहले औरत की खूबसूरती देखता है,
उसकी उम्र देखता है (अपवादों को छोड़कर जो की गिनती के हैं सिर्फ उदाहरण पेश करने के लिए)
बहुत सी औरतों में यह गलत फहमी होती हैं कि उनकी एजुकेशन हाई है तो उन्हें रिश्ते की दिक्कत नहीं होगी।

लेकिन जमीनी सच्चाई इस के उलट है मर्द खूबसूरत और कम उम्र औरत को पसंद करता है डिग्री उस के लिए कोई खास अहमियत नहीं रखती। (हम फिर कहेंगे की अपवादों को छोड़कर जो की गिने चुने ही होते हैं)
यही वजह है कि आज रिश्तों के लिए सब से ज्यादा दिक्कत हाई एजुकेशन लड़कियों को ही हो रही है। क्योंकि कैरियर और ऊंची पढ़ाई के चक्कर में उम्र ढकती जाती है, चेहरे की रंगत कम हो जाती है और फिर हाई एजुकेशन वाली लड़कियों की डिमांड भी होती है कि लड़का भी हाई एजुकेशन और वेल सेटेल्ड ही होना चाहिए

अब जाहिर सी बात है कि अगर लड़का हाई एजुकेशन और वेल सेटल होगा तो वो 35 साल की लड़की से क्यों शादी करेगा? उसे तो 22 की 25 की भी मिल जायेगी।ऐसे में35 साल के लड़के को 20 साल की लड़की आसानी से मिल जायेगी। लेकिन 35 साल की लड़की के लिए 35 साल का भी मिलना मुश्किल है।

इस लिए हमारे हिसाब से बेहतर यही है कि आप सही उम्र में निकाह करें और करियर और आगे की पढ़ाई भी जारी रखें शादी के बाद।

नोट: यह हमारे व्यक्तिगत विचार हैं जो हमने समाज के अनुभव से धरातल पर रहकर सीखा, देखा या जाना है, हाई सोसाइटी हो या मिडिल क्लास पर लड़की के चयन के मामले में आज भी वास्तविकता यही है (अपवाद छोड़कर)

आप को चढ़ाने बढ़ाने वाले बहुत मिलेंगे लेकिन जमीन की सच्चाई स्वीकार करने वाले बहुत कम।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT