जुन्नारदेव विकासखंड शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षक भ्रष्टाचार उजागर के डर से दे रहे धमकी
जुन्नारदेव
जुन्नारदेव विकासखण्ड के शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षक भ्रष्टाचार में है लिप्त,मामला उजाकर के डर से दे रहे धमकी
जुन्नारदेव। जुन्नारदेव विकासखण्ड के अंतर्गत घनौमरी और दमुआ के शिक्षको द्वारा किया जा रहा भारी भ्रष्टाचार जिसकी शिकायते की गई है। किंतु 5 माह में निराकरण नहीं हुआ शासन को लाखो का चूना लगाने वाले अधिकारियों द्वारा इन फ़र्ज़ी आहरण और फ़र्ज़ी प्रमोशन, फर्जी अथिति शिक्षक की भर्ती के लिए इनके उच्च अधिकारियों द्वारा भरपूर आशीर्वाद और निराकरण न करके उल्टा धमकी दे रहे हैं।
इससे स्पष्ट होता है कि लाखों रुपये का फ़र्ज़ी आहरण ,और फ़र्ज़ी प्रमोशन , फ़र्ज़ी भर्ती में सब आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया गया है। इससे साफ प्रतीत होता है कि हमने कुछ नहीं देखा ,हमने कुछ नहीं किया ,हम कुछ नहीं जानते।
20 लाख का गबन, फ़र्ज़ी प्रमोशन,और बिना योग्यता के अथिति शिक्षक की भर्ती कराटे क्लास ,परीक्षा केंद्र कन्या शाला जुन्नारदेव से उत्तरपुस्तिका जांच करने वाला शिक्षक गायब और ऐसे बहुत से संकुल है जहां ये सब चल रहा है। परतुं अधिकारियों की लापरवाही से शिक्षा का मंदिर कहा जाने वाले शालाओ का और बच्चों का भविष्य खतरे में है। इससे अधिकारियों को कोई मतलब नहीं अपना काम बनना चाहिए बाकी कौन क्या कर रहा ये सिर्फ दिखावा करते है जानते सबकुछ हैं।
शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी A C मरकाम से
जब हमने संपर्क करना चाहा तो इनके द्वारा कॉल नहीं उठाया गया ।जिस से साफ जाहिर होता है कि इनका भ्रष्टाचार का बोलबाला किस चोटी पर गमजन है?