जुन्नारदेव महाविद्यालय क्षेत्र में लगभग 150पौधों का किया गया रोपण
तकीम अहमद एमडी संवाददाता दमुआ जुन्नारदेव
जुन्नारदेव महाविद्यालय परिसर में 150 पौधों का किया गया रोपण
पूर्व प्राचार्य और प्राध्यापक पहुंची महाविद्यालय किया पौधारोपण
जुन्नारदेव —- शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में शासन के आदेश अनुसार और अमृत महोत्सव ,विजय कारगिल दिवस के उपलक्ष्य मै शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एनएसएस जिला संगठन डॉ वाय के शर्मा के मार्गदर्शन मै मेरी माटी मेरा देश थीम पर महाविद्यालय के छात्र यूनिट के अधिकारी डॉ. एस.के.शेंडे , एवं छात्रा यूनिट की प्रभारी डॉ रश्मि नागवंशी के सहयोग से छात्र यूनिट के द्वारा 75 पौधे एवं छात्राओं की यूनिट के माध्यम से 75 पौधे महाविद्यालय परिसर में स्वयंसेवक एवं सेविकाओं के सहयोग से लगाए गए
,जिसमें आम, नीम,अशोक, कटहल,करंजी,के पौधों को लगाया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सपोर्ट ऑफिसर नीरज पाल का विशेष सहयोग रहा। जिनके सहयोग से महाविद्यालय में पौधे को रोपण करने के लिए गड्ढों का निर्माण छात्र एवं छात्राओं के सहयोग से स्वयं स्पोर्ट ऑफिसर के द्वारा गड्ढे को तैयार किया गया।
पूर्व प्राचार्य और प्राध्यापिका पहुंची महाविद्यालय किया पौधारोपण –
शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में पूर्व पदस्थ प्राचार्य डॉ शैलप्रभा कोष्टा महाविद्यालय पहुंची उनके साथ पूर्व में पदस्थ प्राध्यापका डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव भी महाविद्यालय पहुंची जहां पर उनके द्वारा पौधारोपण किया गया साथ ही महाविद्यालय स्टाफ से भेंट भी की गई पूर्व प्राचार्य द्वारा अचानक महाविद्यालय में अपने स्टाफ का कुशल मंगल जानने पहुंची पूर्व प्राचार्य की स्टाफ ने जमकर सहना भी की और आओ भगत भी की।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.पी.के. अजवानी , डॉ. ए.के. टांडेकर ,डॉ. संगीता वाशिंगटन, प्रो.आर.के. प्रो. मोहम्मद आबिद, चंदेलडॉ. सागर भनौत्रा, डॉ.गुंजा माहौरे, कविता मुकाती, डॉ. रीना मेश्राम,राजेश माथनकर कैलाश गागरे ,नीलेश वासनिक, नारदसिंह यादव, सोनी राम ठाकरे, विजय मालवीय, नीलू कहार ,लक्ष्मी प्रसाद नागवंशी एवं महाविद्यालय परिवार का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।