जुन्नारदेव नगरपालिका के वार्ड, सिनेमा सड़क पर अधूरी पड़ी जर्जर पुलिया में फंसा ट्रक बड़ा हादसा टल गया वरना?
जुन्नारदेव
संवाददाता
जुन्नारदेव। जुन्नारदेव नगर पालिका के वार्ड 7 जो कि जनपद की और जाता है बीच रास्ते मे एक पुलिया जिसका काम अधूरा और जर्जर हालात में पड़ी है पुलिया, इस पुलिया पर पहले भी कै बार हादसे हो चुके हैं।
एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया मे फस गया। ये तो अच्छा हुआ कि चालक परिचालक और किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई बड़ा हादसा होते होते बचा।इसके बावजुद भी भी नगर पालिका जुन्नारदेव मे ऐसे कई जगह पुलिया और सड़क है जिन्हे सालो से जीर्णोद्धार नहीं हुआ है। ना ही किसी सड़क का मरम्मत का कार्य हुआ है।
वैसे तो नगर पालिका जुन्नारदेव की सड़कें वर्सो से जर्जर व खस्ता हालात में है परतुं अभी तक किसी भी सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ ,तामिया सड़क के बुरे हाल है, चर्च चौराहे से मार्केट तक सड़क बेहाल मे , नगर पालिका के सामने सड़क के साथ साथ 2, 2 फ़ीट के गड्ढे हैं।
जनपद पंचायत , तहसील, कॉलेज जाने का मार्ग भी बुरे हालात मे है। लगता है कि सिर्फ कागजों और घोषणाओं मे ही सड़क बन कर राह जाएगी! परंतु जुन्नारदेव की सड़कों का नाली का और सफाई के लिए लापरवाही का यही आलम रहेगा। जनपद, तहसील और शिक्षा विभाग कार्यालय का मार्ग भी जर्जर हालात में है। जबकि हर बड़े अधिकारियों का आवागमन अक्सर इसी मार्ग से होता रहता हैं परंतु किसी भी बड़े अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया और न ही नगर पालिका को इस बात से अवगत कराया जा रहा है।
जाहिर सी बात है कि इस क्षेत्र की समस्यांये और खस्ता हालत की किसी को भी परवाह नही ना जिम्मेदारों को कोई चिंता रही है जनता जाए भाड़ में अपना काम बनता ये स्थिति देखी जा रही है। अगर इस नगर पालिका का यूंही हाल रहा तो वो दिन दूर नही यहां आए दिन खतरनाक हादसों की बयार की खबरे चलने लगेगी और पूरा प्रशासन बदनाम होने में देर नहीं लगेगी। लिहाज़ा जिम्मेदार जुन्नारदेव नगरपालिका के सरकारी बाबुओं,ठेकेदारों वक्त रहते इस बिबता की
और संज्ञा ले।
संवाद
मनोज डोंगरे