जुन्नारदेव थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा को मिली ऐतिहासिक सफलता,सच तो ये है कि वह है इनाम के हकदार
जुन्नारदेव
इनाम के हकदार
जुन्नारदेव थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा को मिली ऐतिहासिक सफलता।
जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन मे ग्राम हनोतिया से लापता तीनो युवतियाँ को आखिरकार जुन्नारदेव टी आई ब्रजेश मिश्रा ने ढूंढ ही निकाला।
तेजतर्रार थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने एसड़ीओपी के के अवस्थी के मार्गदर्शन मे दिनोंरात क्षेत्र की एक एक खाक छानते हुए तीनो युवतियों के मुकाम तक पुलिस के हाथ पहुँच ही गए।
ज्ञात हुआ है कि जुन्नारदेव थाने के अधीन वाले ग्राम हनोतिया से गत तीन चार दिनों पहले 3 लडकिया बिना बताए घरों से लापता हो गई थी।।*
जिसकी सूचना रिपोर्ट परिजनो द्वारा थाने मे दर्ज करवा दी गई थी।
तभी घटना की खबर मिलते ही थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने तुरंत मय स्टाफ के पूरे क्षेत्र मे कड़ी घेरेबंदी कर अपने सूचना तंत्र व मुखबिरो को सक्रिय करते हुए संधिग्ध ठिकानों पर दबिश दे डाली जिसके फलस्वरूप तीनो लड़कियों को ढूंढ निकालने मे पुलिस को कामयाबी हासिल हुई।
संवाद
गौरव पटेल