जिस का पहले कोई वजूद ही नही था ये तो फलिस्तीनियों की मेहरबानियां है, इसराइल इतना ताकतवर कैसे होगया

संवाददाता

इस्राइल इतना ताक़तवर कैसे हो गया ?

एक GREE Ac” की ठंड़क से सोकर सुबह Seiko-5″ के एलार्म से उठता है, कोलगेट से ब्रुश करता है, जिलेट से शेव करके लक्स साबुन और ” Dove शैम्पू से स्नान करता है। और तो और नहाने के बाद Levis की पेन्ट POLO की शर्ट और GUCCI के शूज़ Jocky के socks पहन लेता है। चेहरे पर नेविया क्रीम लगाकरNestlé फूड से नाश्ता करने के बाद रेबन का चश्मा लगाकर होंडा की गाड़ी में बैठकर काम पर चला जाता है ।

रास्ते में एक जगह सिंग्नल बंद होता है वह जेब से
आई फोन 11 निकालता है और 4G इंटरनेट चलाना शुरू कर देता है। इतने में हरी बत्ती जलती है आफिस पहुंचकर एचपी के कम्प्यूटर में काम में मसरूफ़ हो जाता है। काफ़ी देर काम करने के बाद उसे जब भूख महसूस होती है तो McDonald’s से खाना और ” Nestlé “का पानी भी मंगवाता है ।

खाने के बाद” *Nescaffe” पीता है और थोड़ा आराम करके चला जाता है कुछ आराम के बाद Red Bull पीता है और दोबारा काम में bussy हो जाता है थोडा बोर होने पर जेब से Apple के ” i-pads” निकालकर इंडियन गाने सुनता है साथ ही TCS” से एक पार्सल विदेश भेजता है और PANASONIC के लेन्ड लाइन से इत्तेला करता है पारकर के पेन से एक नोट लिखता है। ,कुछ देर बाद रोलेक्स की घड़ी में टाइम देखता है तो उसे पता चलता है कि वापसी का वक़्त हो गया है तो वह दोबारा होंडा को स्टार्ट करता है और घर के लिए रवाना हो जाता हैकेंद्रRI

कुछ ही देर बाद Shell का पेट्रोल पम्प आ जाता है वहॉं से टंकी फुल करवाता है और HYPER STAR का रुख़ कर लेता है। स्टोर से बच्चों के लिए मैगी और नूडल्स, केडबरी जेड KIT KAT SNIKERS और Nestle के महंगे जूस वग़ैरह ख़रीद लेता है। ,सुपर स्टोर के साथ ही PIZZA HUTT से वह बीवी बच्चों के लिए पिज्जा और केएफसी ” से बर्गर की डील भी खरीद लेता है । घर जाकर खाना खाने के बाद सब घर वाले सोनी ” के LED पर मशहूर ज़माना न्यूज चैनल पर मायूसी वाले ख़बरे सुन रहे होते है और हाथ में कोक पेप्सी के गिलास पकड़े होते हैं कि ख़बर आती है कि इस्राइल ने फिलिस्तीनियों पर बम्बारी की। यह सुनकर वह आग बबूला हो जाता है और ऊंची ऊंची आवाज़ में बोलता है कि इस्राइल इतना ताक़तवर कैसे हो गया ?

इसमें सोचिए इजरायल के कौन-कौन से प्रोडक्ट है और उनसे इसराइल को मजबूत करने में आप कितने भागीदार हैं? अगर इसराइल को कमजोर करना है तो इसराइल और अमेरिका के सभी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बंद कर दो।

लमहऐ फ़िक्रिया

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT