जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के हुक्म की पैरवी कर थाना प्रभारी जुन्नारदेव ने अवैध रेत से लदी ट्रॉली एवम रेत माफिया को रंगे हाथ धर दबोचा

जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के आदेशानुसार।थाना प्रभारी जुन्नारदेव ने पुरानी बस्ती जामई से अवेध रेत से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है।

बताया तो ये जा रहा कि उक्त रेत चोर काफी दिनों से सक्रिय होकर पुलिस की रडार पर था लेकिन राजनेतिक संरक्षण प्राप्त होने से हर बार बचता चला जा रहा था।
अभी अभी एसड़ीओपी के के अवस्थी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा के निर्देशन पर प्रधान आरक्षक संदीप चौरसिया ने उक्त चोरी की रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को थाने लाकर हिरासत मे लिया।

पता चल रहा है कि अवेध रेत कारोबारी ट्रैक्टर छुड़वाने की जुगत मे भिड़े है जो असंभव सा लग रहा है।।
सूत्र तो बता रहे कि उक्त ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर मालिक पर गौण सम्पदा के सहित 66 192 379 व अन्य धाराओ मे कार्यवाही की जा रही है। खबर लिखे जाने तक पता चला है कि इसके आगे की जरूरी कार्रवाई जारी है।

संवाद
गौरव पटेल

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT