जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

तक़ीम अहमद जिला ब्यूरो19
छिंदवाड़ा बिछुआ

जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता की गई आयोजित
बिछुआ

बिछुआ।नगर में मंगलवार को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा श्री संत्येंद् सिंह मरकाम के निर्देश अनुसार एवं विभागीय खेल कैलेंडर अनुसार आयोजित जिला स्तरीय शतरंज 14,17,19 वर्ष बालक-बालिका ने भाग लिया।

जनजाति कार्यविभाग के शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने बिछुआ व जुन्नारदेव के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से संयोजक प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय विजय कुमार पडोले, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभारी प्राचार्य गणेश घागरे,व जनजाति कार्यविभाग के जिला खेल अधिकारी श्री अनुरोध शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संचालित किया गया।

शतरंज में चयनित खिलाड़ी 14 वर्ष बालक -बालिका वर्ग में आयुषी नर्रे नंदलाल जुन्नारदेव अमित यादव उत्कृष्ट बिछुआ,17 वर्ष बालक-बालिका वर्ग में सुदर्शन मालवी खमरा, भूपेंद्र कुमरे तुमडागडी, त्रिशुभ सांवरे, पुष्पेंद्र पंडोले नंदलाल जुन्नारदेव, कपूरा धुर्वे,आरती इवनाती, कन्या परिसर जुन्नारदेव, प्राची जैसवाल भतोडिया, 19 वर्ष बालक-बालिका में सूर्यांश पुषाम, दुर्गेश चौरिया उत्कृष्ट बिछुआ, कपिल अमरे नंदलाल जुन्नारदेव, नीरज धुर्वे तुमडागडी, आसना शर्तें कन्या परिसर जुन्नारदेव, महक ढोंके उत्कृष्ट बिछुआ का चयन हुआ है जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी खिलाड़ी क्षेत्र संभाग स्तरीय मंडला में आगामी दिनों में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में पीटीआई संजीव गौतम, लक्ष्मी डेहरिया, सुधीर गौतम, चंद्रभान नागरे, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लाक युवा समन्वयक प्रकाश डेहरिया, कैलाश यादव, शशि उईके, का सहयोग रहा।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT