जान से मरवाने की मंशा से हमला करने के आरोप में चार वियतनामी यूं ट्यूबर गिरफ्तार
पटना
संवाददाता एवं ब्यूरो चीफ
डी आलम शेख
बिहार से वियतनाम के 4 यूट्यूबर गिरफ्तार, जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप
बिहार के गया जी से वियतनामके रहने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग यूट्यूबर हैं.। इन पर आरोप है कि इन्होंने अपने ही देश के एक यूट्यूबर की जान लेने की कोशिश की थी।
शिकायत के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ह।
क्या कुछ है मामला?
: दर असल में वियतनाम के रहने वाले ले अन्ह तुआन, पे. ले जुआन तूओंग, सा. क्वांग चि, वियतनाम (माई त्रांग थुई, हाई लैंग, क्वांग चि) ने बोधगया थाने में एक लिखित आवेदन दिया था. जिसमें इन्होंने आरोप लगाया था कि ये अपने मित्र के साथ घूमने निकले थे।. इसी दौरान बुई वान सांग अपने अन्य साथियों के साथ आकर गाली-गलौज करने लगा।. जब इन्होंने विरोध किया तो उनलोगों ने जान से मारने की नीयत से बुरी तरह मारपीट की। जिससे ये लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
.चार विदेशी यूट्यूबर गिरफ्तार:
इस मामले को लेकर 16 जुलाई 2025 को पीड़ित की शिकायत पर बोधगया थाने में कांड संख्या 515/ 25 दर्ज कराई गई थी।. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वियतनामी यूट्यूबरों में बुई वान सांग, वान कान सेनह, तरान हाई और वान तवान शामिल हैं।
.कई बार हुआ है खून-खराबा:
जानकारी के अनुसार इससे पहले भी विदेशी वियतनाम यूट्यूबर बोधगया पहुंचकर इस अंतरराष्ट्रीय धर्म स्थली पर वीडियो बनाने का काम करते हैं। वहीं, वीडियो बनाने के क्रम में आपस में मारपीट भी करते हैं।. एक वियतनामी यूट्यूबर पहले भी इसी तरह के हमले में घायल हो चुका है।
बोले सिटी एसपी?:
वहीं, इस बारे में गया के सिटी एसपी रामानंद कौशल ने कहा कि इन्हें पूर्व में भी चेताया गया था लेकिन यह बाज नहीं आ रहे थे। उनकी इस तरह की गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि हालिया मामले को लेकर बोधगया थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चारों वियतनामी यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है।
बोधगया घूमने आए चार विदेशी यूट्यूबरों की गिरफ्तारी की गई है.
गिरफ्तार यूट्यूबर सभी वियतनामी हैं।. इन पर अपने ही देश के यूट्यूबर पर जान मारने की नीयत से हमला करने का आरोप है।फिलहाल पुलिस की कार्रवाई चल रही है।रामानंद कुमार कौशल, सिटी एसपी, गया