जानिए शहीद भगत सिंह के परिवार को किस शख्स ने दी थी पनाह

मोहमद शफीक

भगत सिंह के परिवार को पनाह देने वाले मौलाना हबीबुर्रहमान लुधियानवी

मौलाना हबीबुर्रहमान लुधियानवी के दादा शाह अब्दुल क़ादिर ने 1857 की जंग में पंजाब के क्रान्तिकारियों की रहबरी की थी आख़िरकार चांदनी चौक में अंग्रेज़ों से लड़ते हुए शहीद हुए।

मौलाना हबीबुर्रहमान लुधियानवी हिन्दुस्तान की आज़ादी में किरदार निभाने वाली तंज़ीम मजलिस ए अहरार के बानिईन (संस्थापकों) में से एक थे। ये तंज़ीम हिन्दुस्तान के बंटवारे की ज़बर्दस्त मुख़ालिफ़ थी।

असेंबली में बम फेंकने की वजह से भगत सिंह के परिवार से सभी ने दूरी बना ली थी और कोई उन्हें पनाह देने को तैयार नहीं था आख़िरकार मौलाना लुधियानवी आगे आए और उन्हें अपने घर में महीनों तक पनाह दी।

हिन्दुस्तान की जंग ए आज़ादी के हीरो भगत सिंह के अहले खाना को पनाह देने वाली इस अज़ीम शख्सियत को सलाम।
आज के युवा पीढ़ी को इस बाबत कोई खबर तक होने नहीं दिया जाता।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT