जानिए मुगलों से राजपूतों का किस कदर प्रेम और भाईचारा था?
संवाददाता
मो अफजल इलाहाबाद
राजपूतों का मुगलों से प्रेम और भाई चारा
कुल 53 राजपूत राजकुमारी मुग़लों के निकाह मे आयी
जैसा कि आप सब जानते हैं कि राजपूत बड़े योद्धा होते है बहादुर होते है, लेकिन मुग़लों से ये बड़ा प्रेम करते थे,
जैसा कि आप को सिर्फ जोधा याद होंगी लेकिन हम बताते है कि आज के राजपूत कैसे मुग़लों के आगे नतमस्तक थे,
1- जनवरी 1562, अकबर ने राजा भारमल की बेटी से शादी की. (कछवाहा-अंबेर)
2-15 नवंबर 1570, राय कल्याण सिंह ने अपनी भतीजी का विवाह अकबर से किया (राठौर-बीकानेर)
3- 1570, मालदेव ने अपनी पुत्री रुक्मावती का अकबर से विवाह किया. (राठौर-जोधपुर)
4- 1573, नगरकोट के राजा जयचंद की पुत्री से अकबर का विवाह (नगरकोट)
5-मार्च 1577, डूंगरपुर के रावल की बेटी से अकबर का विवाह (गहलोत-डूंगरपुर)
6-1581, केशवदास ने अपनी पुत्री का विवाह अकबर से किया (राठौर-मोरता)
7-16 फरवरी, 1584, राजकुमार सलीम (जहांगीर) का भगवंत दास की बेटी से विवाह (कछवाहा-आंबेर)
8-1587, राजकुमार सलीम (जहांगीर) का जोधपुर के मोटा राजा की बेटी से विवाह (राठौर-जोधपुर)
9-2 अक्टूबर 1595, रायमल की बेटी से दानियाल का विवाह (राठौर-जोधपुर)
10- 28 मई 1608, जहांगीर ने राजा जगत सिंह की बेटी से विवाह किया (कछवाहा-आंबेर)
11-पहली फरवरी, 1609, जहांगीर ने राम चंद्र बुंदेला की बेटी से विवाह किया (बुंदेला, ओर्छा)12-अप्रैल 1624, राजकुमार परवेज का विवाह राजा गज सिंह की बहन से (राठौर-जोधपुर)
13-1654, राजकुमार सुलेमान शिकोह से राजा अमर सिंह की बेटी का विवाह(राठौर-नागौर)
14-17 नवंबर 1661, मोहम्मद मुअज्जम का विवाह किशनगढ़ के राजा रूप सिंह राठौर की बेटी से(राठौर-किशनगढ़)
15-5 जुलाई 1678, औरंगजेब के पुत्र मोहम्मद आजाम का विवाह कीरत सिंह की बेटी से हुआ. कीरत सिंह मशहूर राजा जय सिंह के पुत्र थे. (कछवाहा-आंबेर)
16-30 जुलाई 1681, औरंगजेब के पुत्र काम बख्श की शादी अमरचंद की बेटी से हुए(शेखावत-मनोहरपुर)।
नोट! कुल मिलाकर अकबर के शासनकाल में कुल 34 शादियां हुई राजपूतों और मुगलों के बीच,
जहांगीर के वक्त कुल 7,
शाहजहां के वक्त 4 और औरंगजेब के वक्त कुल 8 सब मिलाकर 53 शादियां हुईं!
लेकिन एक बात तो सच है मुग़ल आक्रांत नहीं थे, अगर होते तो ये वीर योद्धा लोग अपनी बेटियाँ काहे देते!