जानिए कैसे सेवा की मिसाल बना कपड़ा बैंक
छिंदवाड़ा
संवाददाता
श्याम कोलारे
सेवा की मिसाल बना कपड़ा बैंक: रक्षाबंधन हेतु अंबाड़ा में जरूरतमंदों तक पहुँची कपड़ा बैंक की मदद
राखी के साथ पहुँचा प्यार और सहारा: कपड़ा बैंक का अनूठा प्रयास
छिंदवाड़ा – कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन, जिला छिंदवाड़ा ने ग्राम अंबाडा में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में एक विशेष सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। दानदाताओं के सहयोग से इस अवसर पर ग्राम की माता-बहनों को राखी, नन्हे-मुन्नों को खेल-खिलौने, अध्ययन सामग्री, चॉकलेट, बिस्किट, स्वल्पाहार एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ वितरित की गईं।
यह वितरण कार्यक्रम बौद्ध बिहार, अंबाडा में संपन्न हुआ। संगठन के सदस्यों ने बताया कि इस तरह की सेवा गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य समाज में जरूरतमंदों को सहायता पहुँचाना और भाईचारे की भावना को मजबूत करना है। ग्रामीणों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीमती हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सह-सचिव विनोद सोनू पाटिल द्वारा किया गया।
ग्राम अंबाडा से विशेष सहयोगी कपिल ठाकुर, अकबर अली, निरंजन सिंह, विकास अग्रवाल, केशव भारती, अक्षय सेंगर, हरिशचंद्र प्रजापति तथा समर्पित सहयोगी अमन सिरसाम सहित समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में संरक्षक ब्राउन मैडम, जिला अध्यक्ष ललिता मनी सरवैया, ब्लॉक अध्यक्ष प्रभा सिरसाम, अर्चना लोखंडे, उर्मिला पाल, प्रीति जगवानी, भारती ऊईके, गुलशन बानो, फिरोजा खान, नीतू सिंह ठाकुर, संगीता डेहरिया, कमला डेहरिया, विद्या मर्सकोले, नजमा जी, जयप्रकाश करोसिया, सोनू सरदार सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
साभार
श्याम कोलारे, छिन्दवाड़ा