जहां एक और देश में गरीब महंगी रसोई गैस की मार से परेशान है वहीं दूसरी तरफ जनता को चुना लगाने से बाज नहीं आ रहे गैस एजेंसियों के ठेकेदार व कोटेदार?
लखनऊ…
एक तरफ गरीब जनता को झेलनी पड़ रही है महंगी रसोई गैस की मार
राजधानी के लगभग सभी इलाकों में गैस कटिंग कर गरीब जनता को लगाया जा रहा है चुना।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां गैस डिलेवरी पॉइंट्स से ग्रहकों को मिल रही है वज़न से कम गैस
ग्राहकों में आक्रोश तो है ही मगर कहीं न कहीं ज़िला प्रशासन की ढील का फायदा उठा रहे हैं ये रसोई गैस कटर।
खाली घरेलू सिलेंडर का वजन 15.8 Kg होता है और गैस के साथ लगभग 30 Kg का वजन होता है।
मगर भ्रष्टाचारी गैस कटर भरे हुए सिलेंडर से लगभग 3 से 5Kg तक गैस चुरा लेते हैं।
जिसको बेचकर हर रोज़ दो गुने से ज़्यादा मुनाफा कमाते हैं और ग़रीब जनता को मिलती है आधी अधूरी मंहगी रसोई गैस।
ये वीडियो थाना ठाकुरगंज अंतर्गत कैम्पबेल रोड के एकता नगर चौराहा चेतना इंटर के पास डिलीवरी पॉइंट का है मामला।
संवाद:
इरफान अशरफ़ी