जब भी कहीं बाढ़ आती है, या नदिया नाले और दर्या के पानी की बात आती है तो क्यूसेक पानी का जिक्र किया जाता है, क्या होता है ये क्यूसेक?
संवाददाता
मो अफजल इलाहाबाद
क्यूसेक होता क्या है?
जब भी कहीं बाढ़ आती है या किसी नदी नाले दरिया की बात आती है, तो सबसे पहले हमें एक चीज सुनने को मिलती है कि उसमें इतने क्यूसेक पानी छोड़ा गया या उसमें इतनी क्यूसेक पानी बह रहा है। फलानी नहर में इतना क्यूसेक पानी हो जाएगा या इतना क्यूसेक दूसरी नहरे में छोड़ा गया है तो हर जगह हमारे को ये शब्द सुनने को मिलता है।
दोस्तों क्यूसेक शब्द पानी की गति और पानी के प्रवाह को मापने की एक इकाई है। जो की नहर हो बैराज या कहीं भी बांध बनाए गए हैं उसमें पानी को मापने की एक महत्वपूर्ण इकाई है।
दोस्तों क्यूसेक होता क्या है? आईये इसके बारे में जानते हैं।
क्यूसेक का मतलब है कि एक फीट लंबा और एक फीट चौड़ा सुराख। उसमें से प्रति सेकंड जितना पानी प्रवाह होता है उसको एक क्यूसेक बोला जाता है।
क्यूसेक होता है कि 1 फीट लंबा 1 फीट गहरा और 1 फीट चौड़ा। यानी कि एक घन फीट एरिया में जितना पानी एक सेकंड में आता है उसको क्यूसेक बोला जाता है।
और प्रति सेकंड उसमें से जितना पानी गुजरता है तो उसको ही क्यूसेक पानी के रूप में जाना जाता है एक क्यूसेक में तकरीबन तकरीबन 28.317 लीटर पानी आता है तो इस हिसाब से अगर किसी नहर में 10,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है तो उसमें 2,83,170 लीटर पानी प्रति सेकंड जा रहा है।
अगर 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है तो इसका मतलब है 28,31,700 लीटर पानी उसमें से प्रति सेकंड बह रहा है।
punjabflood
flood