जब पुलिस ने ताबड़तोड़ दिया सख्त कार्रवाई को अंजाम तो सेकडो बाइक संवारों में मचा हड़कंप ,पुलिस टीम से जान बचाने उल्टे पांव दुम दबाते होने लगे फरार

बेतिया

मुफस्सिल पुलिस ने चलाई सघन वाहन जांच अभियान अभियान में दर्जनों बाइक चालकों की कटी चालान

बेतिया।
बेतिया मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा नगर के मुख्य प्रवेश द्वार स्थित हरी वाटिका शाही पेट्रोल पंप एवं वैष्णो देवी मंदिर के सामने एन एच 727 पर चलाई गई संघन वाहन जांच अभियान में दर्जनों दुपहिया वाहन चालकों की यातायात नियम की उल्लंघ करने एवं बिना हेमलेट लाइसेंस प्रदूषण इंश्योरेंस आदि का जांच की गई। जिसमें दर्जनों दुपहिया वाहन चालकों का Qचालान कटा पुलिस की जांच अभियान को देखकर बाइक चालकों को देखा गया गली के रास्ते भागते हुए और पीछे बैक करके के भागते हुए नजर आए।

वाहन जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी एस आई राज रौशन ने बताया कि इस अभियान के तहत दोपहिया वाहन चालकों को का चालान काटा जा रहा है और यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी जा रही है कि आप लोग हर वक्त वहां चलाते हुए हेमलेट का इस्तेमाल करें।इसे लगाकर ही चले वहीं पुलिस और निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करें आपकी सुरक्षा देना ही मेरा फर्ज है। जांच अभियान में सिपाही भगत सिंह विकास कुमार एवं चौक प्रतिनियुक्ति गार्ड आदि शामिल रहे।

इस तरह मुंबई में भी आरटीओ ट्रैफिक पुलिस द्वारा बाइक संवार लोगों को हेलमेट इस्तेमाल करने को लेकर मुहिम छेड़ दी गई जिसमे कहा गया है कि जानबूझकर हेलमेट का इस्तेमाल यदि किसी दो पहिया चालक ने नही किया तो उसको इस की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। यहां तक कि उनके ड्राइविंग लाइसेंस को भी सख्ती से खारिज किए जाएंगे और और भी नियम वो कानून के कई जुर्माना भर देने पड़ेंगे।

संवाद; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT