जब डॉ मनमोहनसिंह बोलते थे सारी दुनिया सुनती थी:ओबामा

बराक ओबामा ने कहा था कि:
“जब डॉ. मनमोहन सिंह बोलते हैं तो उन्हें पूरी दुनिया सुनती है.

लीडरशिप में योग्य लीडर उसे माना जाता है, जिसके कथनी करनी में अंतर ना हो,
जिसके चरित्र पर दाग ना हो, लोभ, मोह से परे, होने के साथ ही शिक्षित एवं बौद्धिक हो।

Leadership is all about taking a decision.

लीडरशिप का मतलब होता है, सिर्फ
लीडर ही नहीं बल्कि उसका काम बोले, कम बोले उसका निर्णय बोले।
और अपने इन्हीं सब खूबियों, योग्यता के कारण डॉ मनमोहन सिंह भारत को एक आर्थिक महाशक्ति के तौर पर ट्रांसफॉर्म कर पाए थे। और इसी लिए दुनिया के राष्ट्र उन्हें सम्मान देते थे, सुनते थे, अनुकरण करते थे।

एक ये साहब हैं, देश में रहेंगे तो सारी जिम्मेदारी नेहरू जी पर थोपेंगे,
विदेश में रहेंगे तो नेताओं के ग्रुप में जबरदस्ती घुसकर नकली हंसी लिए उनसे हाथ मिलाएंगे। ताकि अंडभक्तों को फोटो दिखा सकें।

विदेशी नेताओं की तेल मालिश करने की सीमा पार कर जाते हैं। इसके अलावा और आता ही क्या है इन्हें ?
विश्वास ना हो तो टर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन एवं चीन के शी जिनपिंग से इनको हाथ मिलाते देख लीजिए।

अंड भक्तों,
तुम्हें खुद पर शर्म आएगी, बानर के हाथ में उस्तरा देने से।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT