जनपद पंचायत जुन्नरदेव में मेट संघ का किया विस्तार जिसकी वजह से होंगे संगठन मजबूत
तकीम अहमद संवाददाता
दमुआ जुन्नारदेव
जनपद पंचायत जुन्नारदेव में किया गया मेट संघ का विस्तार
आज दिनांक 3/8/2023को जनपद पंचायत जुन्नारदेव में मेट संघ की मीटिंग राधा कृष्ण मंदिर जुन्नारदेव विशाला में रखी गई थी। जिसमे संगठन को और मजबूत बनाने के लिए विभिन्न पदों का विस्तार किया गया।
जैसे कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पहले ही नियुक्त किए जा चुके थे। इसमें और पदो मे नियुक्तियां की गई है जिसमे ब्लॉक कोषाध्यक्ष बलिराम हरशूले ,मीडिया प्रभारी संतोष यादव ,कैलाश यादव,दिलीप परतेती,ब्लॉक उपसचिव दुर्गा उईके,वही संघ संरक्षक शिवाजी यादव को बनाया गया है।
।यह नियुक्तियां जुन्नारदेव जनपद पंचायत के अंतर्गत जितनी भी ग्राम पंचायत मौजूद है वह ग्राम के मेटो उपस्थिति में सभी की सर्वसहमति से बनाया गया हे।तथा बैठक में पिरमुख कुशराम ब्लॉक अध्यक्ष,ब्लॉक उपाध्यक्ष विनोद कायदा,ब्लॉक सचिव कमलेश बेलवंशी,ब्लॉक कोषाध्यक्ष कुमारी शांति धुर्वे, एवम किशन मसकोले, झनकू कायदा,शिवराम यादव,राजेंद्र धुर्वे,ज्योति यदुवंशी, शांति भोपा,दिनेश तुमडाम देवी सिंग दर्शमा,सतीश नर्रे ,राकेश यादव,देवेंद्र आम्रवंशी विनोद नागवंशी,एवम अन्य सदस्य उपस्थित रहे।