छिंदवाड़ा मे प्रदेश सचिव के नेतृत्व में यादव महा सभा की बैठक हुई संपन्न,जाने क्या खास बात है?
चिनवाड़ा
वरिष्ठ संवाददाता
मनोज डोंगरे
यादव महासभा की बैठक का कार्यक्रम
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के यादव महासभा सचिव श्री दिनेश यादव जी के नेतृत्व में आज जिला छिंदवाड़ा में नरसिंहपुर नाका स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर भवन में सभा का आयोजन सम्पन्न हुआ। प्रथम दृष्टया मे श्री अनिल यादव जिला अध्यक्ष यादव महासभा ने श्री दिनेश यादव जी प्रदेश सचिव एवं बैतूल जिले के अध्यक्ष सियाराम यादव,रामरतन यादव,का फूल माला से स्वागत किया। साथ ही सभी पदाधिकारियों ने भी स्वागत किया।
तत्पश्चात स्वागत उद्बोधन के पश्चात महिला अध्यक्ष आशा यादव,आशालता यादव, पप्पू यादव जी इत्यादि ने संगठन को लेकर अपनी अपनी बात कही तत्पश्चात् श्री दिनेश यादव जी प्रदेश सचिव ने सभी यादव महासभा के पदाधिकारियों से चर्चा परिचर्चा में कहा कि अब समय आ गया है अवसरों को बनाने का ।चाहे वह राजनीतिक संगठन हो चाहे अन्य कोई अवसर हो हमें हमेशा आगे रहना है।
संगठन की मजबूती के लिए यादवो को निर्देश दिया कि चाहे कोई अमीर हो या गरीब हो हर वर्ग का यादव संगठन में मजबूती से जुड़े और मैं और अहम की भावना को दरकिनार कर एक मजबूत संगठन पूरे जिले भर में स्थापित हो। ताकि हमारी प्रासंगिकता पूरे भारतवर्ष में छाई रहे। इसके अलावा युवाओं और महिलाओं के लिए नये रोजगारोन्मुखी अवसरों को तलाश कर उन्हें मजबूत करने के अवसर प्रदान करना होगा एवं यूवक यूवती परिचय सम्मेलन के विषय में विस्तार से चर्चा कर गरीब यादव वर्गों की मदद करने की पराकाष्ठा रखनी होगी।
,इसके अलावा आवश्यक निर्देश जिला अध्यक्ष को देते हुए कहा गया कि संगठन में सभी को सर्वोपरि सम्मान दिया जाना बेहद आवश्यक है। तभी हर वर्ग का यादव हमारे संगठन का स्तंभ बनेगा,एवं नये यूवाओ को भी जोडेगा। इसके पश्चात सभी यादव बंधुओं ने यादव गान गाया और बैठक का समापन किया ।
ऐसे बताया जाता है कि बैठक में मुख्यतः दिनेश यादव सचिव मध्यप्रदेश साथ ही बैतूल के जिला अध्यक्ष श्री सियाराम यादव सचिव रामरतन यादव, श्री अनिल यादव अध्यक्ष जिला छिंदवाड़ा, श्री अरविन्द यादव, महिला जिला अध्यक्ष आशा यादव,अशोक यादव जी, पप्पू यादव जी, आशालता यादव,दीपा यादव, बबिता यादव, अविनाश यादव, शहर ,बंटी यादव, दीपक यादव , कैलाश यादव सीमा यादव, सूर्यकांत यादव,प्रमोद यादव, अन्य सभी बंधु गण मौजूद रहे।