छिंदवाड़ा नेशनल हाइवे की सड़क बनी नही कि उखड़ लगी, जिम्मेदार सरकारी बाबू मौन?
मामला छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग का
अधिकारी मौन,नहीं बन रही चलने लायक सड़क चंद दिनों में ही जर्जर हुई सड़क
छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा
छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग का कार्य विगत कई दिनों से लगातार जारी है किन्तु नेशनल हाईवे की सड़कों का कार्य बहुत ही घटिया एवं लापरवाही पूर्वक बनाया जा रहा है। जिससे सालों की जगह कुछ दिन में ही सड़क खराब हो जाए ऐसा ही मामला छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर के बीच का है।
जहां पर नेशनल हाईवे के द्वारा बनाई गई एक तरफ की सड़को में बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण उसमें सुधार कार्य मशीनों के द्वारा गड्ढों को पुनः खोदकर उसमें लीपापोती की जा रही है। वीडियो फोटो के माध्यम से साफ-साफ समझ में आता है कि किस प्रकार शासन की राशि का दुरुपयोग करते हुए ठेकेदार और अधिकारी अपनी मिलीभगत से उक्त महत्वपूर्ण सड़क के विकास कार्य को खराब और घटिया रूप में बनाकर लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है?
जिसका सीधा साधा उदाहरण हाईवे की सड़क पर बनी बनाई सड़क में कथित तौर से चारो तरफ गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं।जो जानलेवा हो साबित होने में कोई शक्षुबा नही है,तस्वीर में गड्ढों वाली सड़क का का खस्ता हाल खुद ही जिम्मेदार सरकारी बाबू और ठेकेदार भलीभांति देख सकते है। जबकि एनएच विभाग के जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हुए हैं?
साभार
तौफीक मिस्कीनी
योगेश चौरसिया
जाहिद मंसूरी