छिंदवाड़ा तहसील में लोकयुक्त के छापे में रिश्वतखोर पटवारी इतने रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया जाने क्या रहा पूरा लफड़ा?

छिंदवाड़ा तहसील में लोकायुक्त का छापा
रिश्वतखोर पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया ट्रेप।

रिश्वतखोर पटवारी ने जमीन के सीमांकन के लिए ग्रामीण से मांगे थे पांच हजार

छिंदवाड़ा@:- छिंदवाड़ा तहसील मुख्यालय में मंगलवार को जब अफरा-तफरी मच गई जब जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने एक रिश्वतखोर पटवारी को पांच हजार रुपया की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया है।

पटवारी ने जमीन के सीमांकन के लिए एक आवेदक से पांच हजार रुपए मांगे थे। इस पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जबलपुर लोकायुक्त का दल पूरी तैयारी के साथ छिंदवाड़ा पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त को गत 8 जून को छिंदवाड़ा तहसील के ग्राम राजाखोह के निवासी अनिल सराठे ने जबलपुर कार्यालय में प्रमाण के साथ शिकायत की थी। कि तहसील कार्यालय में पदस्थ पटवारी सुशील सराठे सीमांकन के लिए 5 हजार रुपए रिश्वत में मांग रहा है।

सीमांकन के लिए वह पटवारी के चक्कर काटकर त्रस्त हो चुका है। किंतु बिना रुपए लिए वह कार्य करने को तैयार नही है। लोकयक्त के समक्ष 5 हजार की डिमांड की आवेदक अनिल सरेयाम ने रिकार्डिंग भी पेश किया फिर क्या था? लोकायुक्त ने पूरी तैयारीयों के साथ मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे के करीब तहसील में दस्तक देकर पूरी योजना के अनुसार पटवारी को ट्रेप कर लिया। तत्काल ही पटवारी के हाथ धुलाए गए तो नोट में लगे पाऊडर से उसके हाथ गुलाबी हो गए।

लोकायुक्त ने पटवारी के पास से रुपया जब्त कर उसके विरूद्ध भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। ट्रेप दल में लोकायुक्त दल के प्रभारी निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, निरक्षक भूपेंद्र दीवान, आरक्षक जावेद खान, अतुल श्रीवास्तव, विजय बिष्ठ, लक्ष्मी रजक, सुरेंद्र राजपूत शामिल थे।

संवाद;गौरव पटेल

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT