छिंदवाड़ा का शिक्षा विभाग बना हरियाली, यहां टेबल के नीचे से होती है सप्लाई, विभाग इतना भ्रष्ट, कि जिनकी शिकायतें हुई है उनको AC द्वारा प्रमोशन के तोहफे?
जुन्नारदेव
संवाददाता
जुन्नारदेव। जुन्नारदेव विकास खण्ड का एक और नया कारनामा घाना उमरी संकुल की प्राचार्या नाजमीन खान का स्थानांतरण जुन्नारदेव शासकीय कन्या मे हुआ। पर नाजमीन खान द्वारा घाना उमरी मे नवनियुक्त प्राचार्य को अभी तक प्रभार नहीं दिया गया और जब नाजमीन खान को कन्या परिसर का प्राचार्य बनाया गया तो वित्तीय प्रभार ,AD उमेश सातंकर ने क्यों रखा?
जबकि माननीय न्यायालय के आदेश के पुर्व ही जो आदेश अभी जारी हुआ है वही आदेश पहले ही जारी हो चुका था। AC मरकाम जो कि मुक़दसक बने हुए हैं और AD साहब कलेक्टर महोदया को चैलेंज कर रहे हैं शिकायतों का निराकरण नहीं करना यही साबित करता है कि हरियाली खूब बरस रही है।
छिंदवाड़ा ac,ट्रैवल विभाग बना लापरवाही का कार्यालय अभी तक निर्मला बेले पर फ़र्ज़ी प्रमोशन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है लाखो की हेराफेरी घाना उमरी संकुल मे हुई। फ़र्ज़ी अतिथि भर्ती का भी जवाब नहीं आया। बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा मनमर्ज़ी की जा रही हैं। नाजमीन खान जबसे शासकीय कन्या शाला की प्राचार्या बनी है तबसे शाला में उपस्थित नहीं रही घर बैठे पेमेंट ले रही है।
घाना उमरी मे भी यही हाल था महीनों से शाला नहीं जाना और 2021 मे कुछ अतिथि शिक्षक एकदिन शाला में उपस्थित नहीं रहे परतुं पेमेंट हर माह की निकली इन दोनों विभाग की कलेक्टर महोदया से जांच कराई जाए।
शिक्षा विभाग के A C और जनजातीय विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया कोई संतुष्टि पुर्वक जवाब नहीं मिल सका?
संवाद:
मनोज डोंगरे