छिंदवाड़ा जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक , और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व,मार्गदर्शन तथा निर्देशन में सट्टा जुआ और शराब के खिलाफ की गई एकसाथ दो बड़ी कार्रवाई से माफियाओं में मची हड़कंप,

खबर नगर उमरानाला (तहसील मोहखेड़) से:
रिपोर्टर गौरव पटेल

छिंदवाड़ा जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्रीमान विनायक वर्मा जी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान संजीव कुमार उइके जी के नेतृत्व, मार्गदर्शन और निर्देशन मे
मोहखेड़ तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम और नगर उमरानाला के समीप चौकी प्रभारी (नगर उमरानाला) द्वारा एक साथ दो बड़ी कार्यवाही (सट्टा और शराब) की मिली खबर
प्रभारी सुश्री एकता सोनी जी के नेतृत्व मे व समस्त टीम के द्वारा धड़ाधड़ जारी कार्यवाही व प्रयास से स्थानीय जनता के प्रति बढ़ता देखा जा रहा आत्मविश्वास।

क्षेत्र मे शराब, सट्टा, जुआ अन्य जैसी अवैध गतिविधियों पर तेज़तर्रार प्रभारी द्वारा निरंतर होती कार्यवाही व धरपकड़ से अवैध गतिविधियों मे लिप्त होने वालो के मानो खलबली सी मच गयी है।

नगर उमरानाला (तहसील मोहखेड़): छिंदवाड़ा जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्रीमान विनायक वर्मा जी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान संजीव कुमार उइके जी के नेतृत्व, मार्गदर्शन और निर्देशन मे जिले में शराब, जुआ, सट्टा व अन्य अवैध गतिविधियों मे लिप्त माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत निरंतर कार्यवाही हेतु जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों कों निर्देशित किया जा रहा है।

इसी कड़ी मे अनुविभागीय अधिकारी (सौंसर) श्रीमान डी.व्ही.एस. नागर साहब एवं मोहखेड़ थाना प्रभारी श्रीमान गोपाल घासले जी के नेतृत्व और निर्देशन में नगर उमरानाला चौकी प्रभारी व उप. निरीक्षक सुश्री एकता सोनी जी एवं उनके द्वारा गठित समस्त चौकी स्टाफ द्वारा एक्टिव मुखबिर तंत्र द्वारा दी गयी सूचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम घोघरी (तहसील मोहखेड़) में आरोपिया आरती पति दिनेश उईके के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर 34(क) आब.एक्ट के तहत कार्यवाही करने का समाचार प्राप्त हुआ।

साथ ही एक अन्य मामले में ग्राम ईकलबहरी (नगर उमरानाला) में आरोपी अनिल पिता पंढरी विश्वकर्मा को पानी टंकी के पास (ग्राम इकलबिहरी) में सट्टा-पट्टी लिखते हुए रेड कर धर दबोचा! जिसके कब्जे से सट्टा-पट्टी व ₹935 रुपए जप्त किए गए। कार्यवाही के उपरांत मे जप्ति पर अपराध क्रमांक 4(क) सट्टा-एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।


इस कार्यवाही मे चौकी प्रभारी व उप निरीक्षक सुश्री एकता सोनी जी के नेतृत्व मे गठित समस्त चौकी स्टाफ क्रमशः आरक्षक अमित सिंह तोमर, आरक्षक भगवत तिवारी एवं आरक्षक रोहित वानखेड़े की सराहनीय मेहनत से कार्यवाही में सफलता मिल सकी है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT