चले आइए तुम्हें महाकाल बुलाते है,मोक्षधाम महाकाल का खास श्रृंगार का दर्शन करले,
छिनवाड़ा
एमडी न्यूज चैनल टीम
जिला ब्यूरो चीफ
मनोज डोंगरे
चलो चलो मोक्षधाम महाकाल का विशेष श्रृंगार के दर्शन करने
छिन्दवाड़ा _बाबा महाकाल का जैसे चौमासा शुरू होता है भक्तों में अति उत्साह उमंग देखते बनता है ,भक्तों को लगता है हम अपने बाबा महाकाल के लिये ऐसा क्या करें जिस से मेरे बाबा महाकाल प्रसन्न हो जाये? ,यहा इस बार वर्ष अधिकमास का चल रहा है यहां तीन वर्ष में एक बार आता है।
,वैसे तो सावन मास विशेष महत्व पूर्ण माना जाता है,अगर अधिक मास आ जाये तो विशेष महत्व पूर्ण हो जाता है,इस मास में जितनी पूजा पाठ ध्यान साधना किया जाये तो ,उसका प्रतिफल कई गुना मिलता है,इसका वर्णन शास्त्रों में भी किया गया है।
इसी तारतम्य में मोक्षधाम महाकाल मंदिर समिति के द्रारा बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया है।
,जिसकी जितनी तारीफ की जाय कम है,आप सभी सनातनियों भाईयो से मातृशक्तियो से निवेदन है श्रंगार का दर्शन एंव महाआरती में पहुंच कर अपनी अर्जी लगायें एंव अपनी मनोकामना पूर्ण करे,आज का श्रंगार भव्य एंव सुंदर है ,जरूर पहुचिये।
सनातनी उत्सव समिति
छिन्दवाड़ा
निवेदक कर्ता_ महाकाल के सभी भक्त गण