चरस माफिया ने क्यों दी पत्रकार को जान से मारने की धमकी जाने क्या है पूरा मामला?
एडमिन
ड्रग माफिया एवम चरस माफिया ने दी पत्रकार को जान से मारने की धमकी,
मुंबई मलाड( प)
मुंबई के उपनगर मलाड पश्चिम ,मालवनी इलाके में 50वर्षीय पत्रकार तथा बाबूजी फाउंडेशन के संस्थापक परवेज शेख को मिली जान मारने की धमकी जिसके कारण पीड़ित पत्रकार परेशान, डर और खतरे की जिंदगी जीने को मजबूर है।
इस बारे में मीडिया
डीटेक्शन एवम टीवी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार ऐसा पता चला है कि श्री परवेज शेख जोकि मुंबई मलाड वेस्ट,मालवनी गेट नंबर 7, एनसीसी प्लॉट क्रमांक 67रोज मेरी स्कूल के बाजू, मुंबई 400095स्थित पर अपने परिवार के साथ रहते है।
समाज कार्य के साथ साथ,असामाजिक तत्त्व, नशा खोरी एवम ड्रग माफिया के खिलाफ उनका मिशन रहा है।
ऐसे बताया जाता है कि कुछ समय पूर्व उन् के द्वारा असामाजिक तत्वों,नशा खोरी और ड्रग माफिया के खिलाफ क्षेत्रीय पुलिस थाने से लेकर पुलिस प्रशासन को मामला उजागर किया जाता रहा है। उनके द्वारा समय समय पर कई ऐसे सामाजिक कार्य को बखूबी अंजाम दिए जाने का स्थानीय पुलिस थाने में रिकार्ड मौजूद है। ये बात स्थानीय क्षेत्र के कुछ नशाखोर और ड्रग माफियाओं को नागवार गुजरी है।
शायद यही कारण है कि दि.02.09.2022की देर रात ठीक 12.50के दरमियान किसी मस्तान नामक चरस के केसेस वाले लड़के ने उन्हें अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली।
उस वक्त परिसर के कुछ लोग ये सब हरकत देख हक्के बक्के रह गए।
बताया जाता है कि
इस परिसर में कई जगह जगह सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं।
इस निगरानी में व मौजूदा घटना को अंजाम दिया गया है।
मस्तान नामी लड़के द्वारा
पत्रकार वा संस्थापक को जब जान से मारने की और अश्लील गाली दी जा रही थी तब
जो लोग मौजूद और इस बात के गवाह है उनका नाम और मोबाइल क्रमांक
इस तरह है।
अनवर भाई=9967312964
मिलन=8591742832
परवीन=8108796350
चांद शेख=9702514101
सिराज भाई=7208971810
वसीम=8655275153
और
अब्दुल=8097275820
पत्रकार का कहना है कि उनकेbजान को कथित तौर से खतरा बना हुआ है।
इसी कारण ने देर रात में मालवनी पुलिस से राबता कायम कर इस बाबत इत्तिला दी है। लिखित शिकायत में कहा है कि उनके जान को अगर भविष्य में कुछ भी खतरा होता है तो ड्रग चरस माफिया और
धमकी देनेवाले लड़के और उसके साथ और भी कुछ ड्रग माफियाओं को जिम्मेदार और दोषी करार दिया जायेगा।ऐसे में हमारे द्वारा अपील है कि
पुलिस की भी जिम्मेदारी बनती है कि उन्हे सुरक्षा मुहैया कराई जाय तथा दोषियों के खिआफ सख्त कार्रवाई की संज्ञा ले।