चचेरी बहन को अगवाकर आर्केस्ट्रा में बेच ने का था प्लान इस लिए उसका किया किडनैप , मची सनसनी

कोलकाता
संवाददाता
डी आलम

आर्केस्टा में बेचने के लिए चचेरी बहन ने किशोरी को किया अगवा, भनक लगते ही चंगुल से भागी

छपरा. सारण के मकेर में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है. बरामद लड़की पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के कनिंग गांव की रहने वाली बताई जा रही है. लड़की को उसी की चचेरी बहन ने मां से मुलाकात कराने के बहाने बहला-फुसलाकर वहां से अगवा कर लिया और ऑर्केस्ट्रा में बेचने के लिए ले जा रही थी।

लड़की ने अपनी चचेरी बहन की चाल को भांप लिया. जब शक गहरा गया तो वह किसी तरह वहां से भागने में सफल रही और भटकते हुए मकेर थाना क्षेत्र के चंदीला गांव पहुंच गई। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद चाइल्ड लाइन को सूचना दी। चाइल्ड लाइन का कर्मी गांव पहुंचकर लड़की को अपने साथ ले आया।
फिलहाल नाबालिग लड़की चाइल्ड लाइन के संरक्षण में है.मां से मिलाने का बनाया बहाना।

ग्रामीणों के मुताबिक गांव में अपरिचित किशोरी को देखकर शक हुआ, जब किशोरी से पूछताछ की गई तो उसने अपनी आपबीती सुनाई। किशोरी ने बताया कि मां से मुलकात कराने के नाम पर आर्केस्टा में काम करने वाली चचेरी बहन उसे बहला-फुसलाकर बेचने के लिए ले जा जा रही थी. इसकी भनक उसे लग गई।

शौच का बहाना बनाकर भागी लड़की

शौच का बहाना बहाना बनाकर बस से उतरकर चचेरी बहन के चुंगल से भाग निकली. उसके बाद भटकते-भटकते मकेर थाना क्षेत्र के चंदीला गांव में सोमवार की सुबह पहुंच गई. ग्रामीणों ने किशोरी की आपबीती सुनकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की से तमाम घटनाक्रम की जानकारी ली।

चाइल्ड लाइन के संरक्षण में है किशोरी

लड़की बंगाली भाषा में बोल रही थी जिसको दूसरे व्यक्ति से बात कराई गई तो लड़की ने अपना नाम व पता के तौर पर कोलकता के दक्षिण 24 परगना स्थित कनिग गांव निवासी अनिल बसाव की पुत्री जुली बसाव (बदला हुआ नाम )बताई. जो पांच बहन तथा एक भाई है. इसके बाद पुलिस ने चाइल्ड लाइन छपरा को सूचना दी।

इस पर चाइल्ड केयर के कॉर्डिनेटर प्रिंस कुमार ने कर्मी मनोज कुमार शर्मा को मकेर भेजा. जिसकी कागजी कार्रवाई पूर्ण कर महिला पुलिस बल के साथ छपरा भेज दिया गया. थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि किशोरी के द्वारा बताए गए नाम और पता के आधार पर उसके परिजनों को जानकारी दी जाएगी. ताकि नाम और पता के आधार पर किशोरी का परिजन से मुलकात हो सके. चाइल्ड लाइन के कर्मी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि फिलहाल लड़की का मेडिकल जांच कराया जा रहा है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT