ग्रीष्मकालीन समर कैंप का समापन बच्चों की शिक्षा में सहयोगी बने गांव के स्वयंसेवक

छिन्दवाड़ा – प्रथमएजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में समर कैंप का संचालन किया जा रहा था जोकी माह मई से जून तक चला। इस कैंप में गाँव के स्वयंसेवक को बच्चों की पढ़ाई की आदत में सुधार, बुनियादी पढ़ाई एवं संख्याज्ञान के साथ -साथ व्यावहारिक एवं नैतिक शिक्षा के विषय में सुधार को लेकर कार्य किया गया।
इस कार्य में जिला के शिक्षा अधिकारीयों का विशेष सहयोग रहा।

जिला परियोजना अधिकारी के मार्गदर्शन से जिला के समस्त विकासखंड में समर कैंप का आयोजन किया गया। विकासखंड स्रोत समन्वयक एवं जन शिक्षक की सहयोग से अपने-अपने क्षेत्र के सभी ग्राम में समर कैंप हेतु स्वयंसेवकों को चिन्हित कर कक्षा 6वीं, 5वीं एवं 4थीं के ऐसे बच्चों के साथ सुधारात्मक कार्य किया गया जिनको पढ़ने में कठिनाई हो रही थी।

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि प्रान्जुल तिवारी एवं पल्लवी दावंडे द्वारा जिला के समस्त जनपद शिक्षा केंद्र में समस्त जन शिक्षक को समर कैंप संचालन का प्रशिक्षण दिया गया था। समर कैंप के 6 सप्ताह की गतिविधियाँ से बच्चों में पढ़ने को लेकर काफी उत्साह देखा गया। समर कैंप 2023 के इस अभियान को जिला के लगभग समस्त गाँव में संचालन करने का लक्ष्य रखा गया था जो काफी हद तक पूर्ण हुआ,।

जिला के अधिकतर गाँव में समर कैंप संचालित किया गया । समर कैंप प्रथम जोनल प्रभारी श्याम कुमार कोलारे ने बताया कि समर कैंप संचालन के लिए जिलासे करीब 4500 स्वयंसेवकों ने अपनी रूचि दिखाई एवं कैंप संचालन के लिए पंजीकरण किया
इन सभी स्वयंसेवकों के सहयोग से करीब 4200 कैंप का संचालन किया गया। जिसमे जिला के लगभग 45,400 बच्चों ने भाग लिया।

स्वयंसेवको के सहयोग से बच्चो में बुनियादी पढ़ने, समझने और अभिव्ययक्ति सुधार के लिए कार्य किया गया जिससे बच्चों में उनकी पिछली दक्षताओं में काफी सुधार देखा गया, जिला के लगभग हर गाँव से स्वयंसेवकों ने इस अभियान में जुड़कर बच्चों की शिक्षा सुधार में योगदान दिया। इस अभियान को सफल बनाने में विशेष रूप से जे. के. इडपाचे जिला परियोजना अधिकारी, गोपाल सिंह बघेल जिला शिक्षा अधिकारी, महेश कुमार पांडवा प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, समस्त विकासखंड स्रोत समन्वयक तथा समस्त जन शिक्षकों एवं शिक्षकों का सहयोग रहा

संवाद; श्याम कोलारे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT