ग्राम पंचायत बाना बेहरा में घोर लापरवाही का आलम,राष्ट्र ध्वज वंदन चबूतरा की हालत खस्ता?
स्वंवाददाता
तकीम अहमद दमुआ
जुन्नारदेव। जनपद पंचायत जुन्नारदेव की एक ग्राम पंचायत
बानाबेहरा मे लापरवाही का आलम, ग्राम पंचायत के ठीक सामने बना चबूतरा जहां राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी, 15 अगस्त को झंडावंदन किया जाता है। परंतु ग्राम पंचायत एजेंसी द्वारा पंचायत के ठीक सामने चबूतरा रहते हुए आज तक झंडावन्दन स्थल पर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस चबूतरा की जर्जर हालात पर नहीं है।
किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण चबूतरा बुरी तरह से टूट चुका है। ग्राम पंचायत में लाखों रुपये के काम स्विकृत होकर किये जाते हैं परंतु इस तरह की लापरवाही देखने को मिली कि जब पंचायत के ठीक सामने राष्ट्र ध्वज वन्दन के लिए बना चबूतरा पुरी तरह टूट चुका है।
ग्राम पंचायत बाना बेहरा के सामने बना छोटा सा चबूतरा जर्जर हालात में है तो बाकी निर्माण कार्यो के क्या हाल होंगे. जिम्मेदार अधिकारीयो का इस और ध्यान आज तक नहीं गया क्यों?