गोरखपुर वाले इस दारोगा को कैसे कह सकते हैं मर्द की औलाद है? वर्दी हुई शर्मसार

गोरखपुर में दरोगा ने दिखाई मर्दानगी महिला की पिटाई करते नज़र आये दरोगा जी!

गोरखपुर का मर्द पुलिस वाला, जी हा आपने सही पढ़ा, मर्द पुलिस वाला। जिसने एक औरत पर अपनी मर्दानगी दिखाते हुए न सिर्फ एक महिला पर हाथ उठाया बल्कि कानून को अपनी जेब में रखते हुए महिला पुलिस कर्मियों के होते हुए एक औरत की पिटाई कर दी।

पिटाई का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उसमें एक औरत की पिटाई करने वाले मर्द पुलिस वाले को राजघाट थाने की ट्रांसपोर्टनगर चौकी प्रभारी कुंवर गौरव सिंह बताया जा रहा है।
मामला राजघाट थाना क्षेत्र के मुक्तेश्वरनाथ मंदिर का बताया जा रहा है।

परस्थितिया चाहे जो भी रही हो लेकिन महिला पुलिस की मौजूदगी के बावजूद एक महिला की पिटाई कानून का मज़ाक है।
बताया जा रहा है कि दरोगा जी शहर के एक बड़े अधिकारी के खास है और सीधे उन्ही के आदेश पर काम करते हैं। लेकिन यह बताना ज़रूरी है कि जिसके वो खास बताए जाते हैं वो तो बहुत मिलनसार, हँसमुख और सभ्य अधिकारी हैं।
और ये मर्द बने दारोगा जी जिन्हे कानून का रखवाला कहना ही मुमकिन नहीं लगता वीडियो में देखिए उनकी पुलिसिया खाकी वर्दी किस तरह निहत्थे अबला महिला पर थप्पड़ बरसाना गंवारा समझ रहे है! अपनी वर्दी को खाक में मिला दिए जा रहे है इनके आला अधिकारी जवाब देने के लिए भी काबिल नही छोड़ा इस दारोगा जी ने हद कर दी, कानून की धज्जियां उड़ा कर पुलिस महकमे का मजाक उड़ा दिया। चारो तरफ थू थू हो रही साहब जी।

संवाद ; मो रिजवी

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT