गोदी मीडिया और मीडिया इतनी क्यों डरी हुई है जबकि मोदी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ कहना नही चाहती?

एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
विशेष संवाददाता

मोदीजी के लिए
कार्रवाई से बचे रहने के लिए तीसरा कार्यकाल जरूरी है।

भाइयों और बहनों, मैंने सिर्फ़ देश से 50 दिन मांगे हैं। 50 दिन। 30 दिसंबर तक मुझे मौक़ा दीजिए मेरे भाइयों बहनों। अगर 30 दिसंबर के बाद कोई कमी रह जाए, कोई मेरी ग़लती निकल जाए, कोई मेरा ग़लत इरादा निकल जाए, तो आप जिस चौराहे पर मुझे खड़ा करेंगे, मैं खड़ा होकर..देश जो सज़ा करेगा वो सज़ा भुगतने को तैयार हूं।” नोटबंदी की घोषणा के 5 दिन बाद गोवा में।

यही नहीं, विदेश में रखा कालाधन 100 दिन में वापस आने वाला था। सबको 15 लाख रुपये मिलने वाले थे। इसका क्या हुआ?
एक लाख 86 हजार करोड़ का बहुप्रचारित 2जी घोटाला हवा हवाई हो गया। किसी को सजा नहीं हुई। सरकार ने कुछ कई वर्षों बाद 5जी इससे बहुत कम में बेचा और रिजर्व प्राइस भी नहीं मिला। तब पहले के संचार मंत्री ए राजा ने पूछा था, जब सरकार ने खुद अनुमान लगाया था कि 5जी 5 लाख करोड़ में बिकेगा तो सिर्फ 1.5 लाख करोड़ में क्यों बिका उन्होंने इसे बड़ा घोटाला कहा और पूछे कि पैसे कहां गये?
इसके बावजूद तीसरा कार्यकाल चाहिए। उनके अपने कारण हैं। अंध भक्तों के अपने। सब व्हाट्सऐप्प यूनिवर्सिटी में पढ़ाए जा रहे होंगे।

इंडियन एक्सप्रेस में (18 अगस्त 2023) छपी खबर के अनुसार, जम्मू और कश्मीर के डीजीपी, दिलबाग सिंह ने कहा है, कश्मीर में नशे की समस्या आतंकवाद से बड़ी है, हम पंजाब के रास्ते जा रहे हैं। कहने की जरूरत नहीं है कि आजकल ऐसी खबरें नहीं छपती हैं। अव्वल तो अफसर बताते नहीं हैं और बतायें तो छपती नहीं है फिर भी छपी है तो कुछ पुरानी बातें याद कर लें।

विगत 16 सितंबर 2021 को डीआरआई और सीमा शुल्क के एक संयुक्त अभियान में अफगानिस्तान से आए दो कंटेनरों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित हेरोइन पकड़ी गई। ये कंटेनर मुंद्रा बंदरगाह के डीपी वर्ल्ड टर्मिलन पर पहुंचे थे। इस मामले में क्या हुआ अबतक किसी को पता नहीं चला!

पिछले समय अभिनेता शाहरुख खान के बेटे को कुछ ग्राम नशे के आरोप में कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा। उसे कई दिनों तक जमानत नहीं मिली और जो कुछ खबरें छप रही थीं उनसे लग रहा था कि यह वसूली का मामला हो सकता है। लेकिन वसूली की लाइन पर कार्रवाई नहीं हुई, जमानत भी नहीं मिली। बहुत बाद में जब जमानत मिल गई तो वसूली के मामले में कार्रवाई शुरू हुई।

एक फिल्म अभिनेता की संदिग्ध मौत, कथित आत्महत्या के मामले में जांच आदि के क्रम में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवत्ती को नशा खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया। खबरें चलीं पर बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

कुल मिलाकर कुछ ग्राम के लिए लोकप्रिय अभिनेता के बेटे और एक अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई हुई, खबर बनी लेकिन 9000 करोड़ के नशे की बरामदगी की कोई खबर नहीं बनी। अब कश्मीर के नशे की गिरफ्त में होने की खबर है। जाहिर है, यह सब प्रशासनिक कमजोरी के कारण भी है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार है। समर्थक अपने हिसाब से प्रचार और प्रयास कर रहे हैं। इसमें स्मार्ट शहर हो या भ्रष्टाचार दूर करने का वादा कुछ भी नहीं हुआ और नागरिकों को परेशान करने से लेकर कानून में जो बदलाव किये गये उसपर तो किताब लिखी जा सकती है।

वाह, वाह मोदीसरकार

CAG ने भी किया मोदी सरकार के 5 घोटालों का भंडाफोड़

CAG की रिपोर्ट- के मुताबिक

पीएम मोदी की निगरानी में द्वारका Expressway में जो सड़क 18 Crore/Km में बननी थी, उसे मात्र 250 Crore/Km में बनाया गया।
भारत माला प्रोजेक्ट में 75,000 Km सड़क का निर्माण होना है, 15+ Crore/Km बनने वाली सड़क को 32+ करोड़/Km बनाया गया। इसमें 7.25 Lakh Crore का घोटाला किया गया। आयुष्मान भारत योजना में 3 फ़र्ज़ी नंबर पर ही 10 लाख लोग Registered किये गए और 88,000 मृतक लोगों को ज़िंदा बता इलाज कर दिया गया?

NHAI की किसी सड़क पर निर्माण हो रहा हो तो Toll पर 75% कम पैसे लिए जाते हैं लेकिन Tolls पर 100% पैसे लिए गए।
अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में ब्लाक लिस्टेड ठेकेदार को 20 करोड़ की अदायगी की गई। ये सब घोटालों की जानकारी आज गोदी मीडिया और दीगर मीडिया छुपा रही है ऐसा क्यों?
क्या आज मीडिया इतनी डरी हुई है, कि मोदी सरकार के भ्रष्टाचार पर कोई चर्चा करना नहीं चाहती?

संवाद; पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT