गुमगांव का राशन दुकान संचालक करता है ग्राहकों से अभद्रता, आए दिन पत्रकारों को मिल रही धमकिया और हो रहे हमले?
तकीम अहमद संवाददाता
गुमगांव राशन दुकान संचालक ग्राहकों से करता है अभद्रता
आए दिन पत्रकारों को मिल रही धमकी और हो रहे हमले।
पूरा मामला चांद तहसील अंतर्गत आने वाली राशन दुकान गुमगांव का है। जहां केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को कर्मचारी द्वारा मनमानी कर गरीब ग्रामीणों के राशन पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है।
राशन दुकान संचालक ग्रामीणों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार करता है जिसकी शिकायत पूर्व में भी संबंधित अधिकारियों को दी गई लेकिन आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं होने के कारण दुकान संचालक की मनमानी और दादागिरी और भी बढ़ती जा रही है। किसी किसी गरीब का 2 माह का राशन सेल्समैन द्वारा नहीं दिया गया एवं सरकारी राशन दुकान के अंदर ही व्यापारियों को सांठगांठ कर सरकारी राशन को अवैध रूप से बेचा जाता है और गरीबों के राशन पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है।
जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार संबंधित विभाग में भी की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
जबकि केन्द्र सरकार द्वारा फ्री अनाज हर माह दीया जाता है परंतु गुमगांव सेल्स मेन की हिटलरशाही तो देखो जब पत्रकार कवरेज करने गया तो पत्रकार को ही धमकी दी।जिस कारण पत्रकार ने तुरन्त ही थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई सेल्समेन के खिलाफ़।
सरकार गरीबों को मुफ्त गल्ला बाटने के लिए देती है परंतु ये सेल्समेन तो गल्ला व्यापारी को ब्लेक में बेच रहे हैं इसकी सही और एम निष्पक्ष जांच किसी उच्च अधिकारी से कारवाई जाय। जबसे कोरोना कॉल के समय से फ्री गल्ला जो केन्द्र सरकार द्वारा फ्री में गरीबों को बाटने दीया जा रहा है वो कम बाटा जाता है और ब्लेक में बेच कर सेल्समेनो ने बिल्डिग बना ली है। सही जांच अभी तक किसी अधिकारी ने नही किया हे सही जांच हो तो कई सेल्समेन पर गाज गिर सकती है।