खडसे के दामाद के फ्लैट पर पुलिस का छापा , क्या ये कार्रवाई राजनीतिक बदले की मंशा है?

मुंबई

खडसे के दामाद के फ्लैट पर पुलिस का छापा.
भड़का विपक्ष, कहा ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई’.

मुंबई…राज्य में इन दिनों सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक लड़ाई चरम पर है। सरकार कई मामलों में घिरती नजर आ रही है। सत्ता पक्ष के दर्जनों घोटाले, मंत्रियों की धांधली, मंत्रियों और अधिकारियों के हनी ट्रैप के मामले उजागर होने के बाद सरकार काफी टेंशन में है। ऐसे में विपक्ष को कंट्रोल में करने के लिए सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह आरोप विपक्ष ने पुणे के खराड़ी इलाके में शनिवार रात एक फ्लैट पर चल रही रेव पार्टी पर हुए राड़ा के बाद लगाया है।

पुलिस ने वहां छापा मारकर राकांपा (शरदचंद्र पवार) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे के दामाद डॉ. प्रांजल खेवलकर को गिरफ्तार किया है। इसके बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। ऐसे में विपक्ष आरोप लगा रहा है कि यह कार्रवाई राजनीतिक बदले के चलते हुई है।
जानबूझकर फंसाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी!

पुलिस ने पुणे में एक निजी फ्लैट में छापा मारा है और यहां दावा किया है कि वहां रेव पार्टी चल रही थी। पुलिस ने पार्टी में कोकीन और गांजा जैसे मादक पदार्थों के मिलने का भी दावा किया है। इस मामले में राकांपा नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिस तरह का माहौल बन रहा था, मुझे अंदाजा था कि ऐसा कुछ हो सकता है। अगर जानबूझकर फंसाने की कोशिश की जा रही है तो यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खडसे ने कहा कि सत्तापक्ष के कुछ लोग बहुत परेशानी में हैं और अब वे आखिरी चरण में पहुंचने वाले हैं। मैं इस पर ज्यादा बोलना नहीं चाहता, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि यह घटना राजनीतिक बदले से प्रेरित है। अभी तक दामाद से मेरी बात नहीं हुई है, क्योंकि वे पुलिस की हिरासत में हैं। लेकिन अगर वह वास्तव में रेव पार्टी थी और उसमें हमारे दामाद दोषी हैं, तो मैं उसका समर्थन नहीं करूंगा। लेकिन हमारी उम्मीद है कि पुलिस निष्पक्ष और ईमानदारी से जांच करे।
उन्होंने कहा कि जनता में यह धारणा बन चुकी है कि पुलिस कुछ भी कर सकती है। इसलिए फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट, ब्लड रिपोर्ट आदि आनी चाहिए। सभी रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कोई ठोस बात कही जा सकती है। अधूरी जानकारी के आधार पर कुछ भी कहना गलत होगा। चाहे वह दामाद हो या कोई और, अगर दोषी है तो सजा मिलनी ही चाहिए। लेकिन अगर किसी को जानबूझकर फंसाया जा रहा है, तो हम उसका कड़ा विरोध करेंगे।

‘हनी ट्रैप से सत्तापक्ष को बचाने की कवायद’ -रोहित पवार

राकांपा विधायक रोहित पवार ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुणे की कथित रेव पार्टी की पुलिस जांच और मेडिकल रिपोर्ट से सच सामने आ ही जाएगा, लेकिन यह भी देखना जरूरी है कि कहीं यह खडसे साहेब के परिवार को फंसाकर पुराने हनी ट्रैप मामले में सरकार को घेरने का बदला तो नहीं लिया जा रहा है। रोहित पवार ने कहा कि मौजूदा समय में सरकार के तमाम मंत्री और बड़े अधिकारी हनी ट्रैप के मामले में फंसे हुए हैं। ऐसे में विपक्ष के बड़े नेताओं के रिश्तेदारों को फंसाकर सरकार अपने मंत्रियों और अधिकारियों को हनी ट्रैप की खाई से बाहर निकालना चाहती है। अगर कोई दोषी है, तो कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन अगर यह राजनीतिक साजिश है, तो यह बहुत ही निंदनीय है और राजनीति के गिरते स्तर का प्रमाण है।

संवाद;अल्ताफ शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT