क्यों भाग गई थी बहनोई के साथ इन की बीवी क्या उन दोनो में प्रेम प्रसंग चल रहे थे?

बिहार सीतामढ़ी

एमडी डिजिटल और प्रिंट मीडिया

ब्यूरो चीफ

जीजा संग भागी थी BDO की पत्नी, मनाने पहुंचे साहब, कहानी में नया मोड़

बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक प्रेम प्रसंग का मामला कुछ दिनों पहले उजागर किया गया था जिसमें वहां के बीडीओ थाने में गुहार लगा रहे थे कि उनकी पत्नी अपने जीजा के साथ फरारा हो गई और जाते-जाते मुझे धमकी भी दे गई।

बता दे कि बीते कुछ समय पूर्व इस मामले की शिकायत बीडीओ की तरफ से नानपुर थाने में कराई गई थी। इस शिकायत में बताया गया था कि उसकी पत्नी अपने बहनोई के साथ भाग गई है।.इस मामले को लेकर बेतिया थाने में आज भीड़ लगी हुई थी। वहां शिकायतकर्ता बीडीओ मो. आबिद हुसैन भी पहुंचे थे।

बता दें कि उनकी फरार पत्नी नसरीन बेगम भी वहां मौजूद थी। दोनों बेतिया के महिला थाने में थे और दोनों की बीच सुलह की कवायद चल रही थी। हालांकि यहां नसरीन ने खुद आवेदन देकर गुहार लगाई थी इसी को लेकर बीडीओ साहब सफाई देने पहुंचे थे।यहां मीडिया के सामने बीडीओ मो. आबिद हुसैन के सुर बदले से नजर आए।

उन्हों ने अपने द्वारा पूर्व में पत्नी पर लगाए सारे इल्जामों को बेबुनियाद बताया, वह कहते रहे कि जब बीते 5 अगस्त को उनकी पत्नी जीजा के साथ चली गई तो उनकी हालत नाजुक हो गई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि कहीं उनकी पत्नी कोई गलत कदम ना उठा ले इसलिए वह थाने में गए और रिपोर्ट दर्ज करवाई।उसके बाद हालात को देखते हुए उन्होंने पत्नी पर लगाए गए सभी आरोपों को वापस लेने का ऐलान कर दिया।

वह अपनी पत्नी को राजी खुशी साथ ले जाना चाहते थे। वहीं बीडीओ की पत्नी पति के द्वारा लगाए गए इल्जामों की वजह से अपने आप को मानसिक रूप से तनाव में बता रही थीं। ऐसे में उन्हे इलाज की भी जरूरत पड़ी है। वहीं अब बीडीओ साहब अपनी पत्नी को साथ ले जाने को तैयार हैं।

संवाद: डी आलम

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT