क्या सच में भारत कल्याणकारी राज्य है,खालिद सैफी को CAA ,NRC का विरोध करने की सजा इस तरह दी गई पुलिस ने उन्हें दो साल से जेल में कैद कर कई तरह से टॉर्चर किया? उनकी पत्नी ने किया इस वीडियो द्वारा खुलासा
एडमिन
Caa nrc का विरोध करने के कारण दो साल से जेल में बंद ख़ालिद सैफ़ी साहब की बीवी ने कल ये वीडियो डाली है सुनियेगा और इसे दूर दूर तक पहुँचाइयेगा।
एक आदमी जो आपके लिए लड़ा था ,जो संविधान के लिए लड़ा था,आज जेल में मरने की कगार पर है। उसकी बेबस बीबी फूट फुटकर रो रही है!
क्या सच में भारत एक कल्याणकारी राज्य है.?
पूरा देश जानता है कि खालिद सैफी भाई कोई आतंकी नही हैं, CAA NRC का हमारी आपकी तरह उन्होंने भी विरोध किया था इसके बाद पुलिस ने उन्हें उठा लिया था और उनके दोनो पैर फ्रैक्चर कर दिए गए थे। क़ायदे में तो ख़ालिद भाई को जेल में होना ही नहीं चाहिए था, लेकिन उस सरकार से उम्मीद क्या रखें जो इंसाफ़, अच्छाई और रहम को जानती ही न हो?
हां दुनिया के सामने इस सरकार को इतनी सी शर्म आ जाये कि कम से कम फौरी तौर पर राजनीतिक कैदियों को जेल में सही इलाज तो दे, मांग उठाइये, नर्गिस भाभी के 3 मिनिट:43 सेकंड के वीडियो को ज़रूर देखिये और सुनिये। और उस दर्द, उन तकलीफों को महसूस करने की कोशिश कीजिये जो आज ये परिवार उठा रहा है।
खालिद सैफी जो पिछले ढाई साल से ज्यादा वक्त से जेल में कैद है, आपकी-हमारी, अपनी कौम, अपने मुआशरे, हम सबके हुक़ूक़ की लड़ाई लड़ने और हम सबकी आवाज़ बनने की वजह से, ये लड़ाई खालिद सैफी की जाती लड़ाई नही थी और ना है।
तो जो शख़्स हम सबकी लड़ाई लड़ने की वजह से आज जेल में इतने बुरे हालात में तकलीफ़ उठाते हुवे, अपनी माँ-बीवी-बच्चो से दूर कैद है, उसके लिए हम सबको सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर आवाज़ उठाते रहने की सख्त जरूरत है।
खालिद भाई को सही इलाज़ मिल सके,
इसके लिए आवाज़ उठाए।।
और खालिद भाई के परिवार का साथ दे।