क्या ये सच है कि राहुल ने पीएम की मां को गाली दी?

विशेष
संवाददाता

जिस मंच पर राहुल थे ही नही उस मंच से किसी के द्वारा गाली बुलवा दी और अब सौ दिशाओं से वही झूठ भर भर के बोला जा रहा है कि राहुल ने गाली दी।
माँ की गाली उसी तरह राहुल पर चिपकाई जा रही है जैसे आलू और सोना चिपका दिया गया, जैसे पप्पू चिपकाया गया, और फिर से ग़ज़ब ये है कि अंध भक्त लोग विश्वास भी कर रहे हैं।

टीवी पर बहसें और चर्चाएँ हो रही हैं लगातार, जिधर उधर काँग्रेस दफ्तर पर हमले हो रहे हैं कि किसी तरह वोट चोरी से ध्यान हट जाए।
मगर राहुल अपनी तरफ से अड़े हुए हैं कि अभी तो और खुलासे होंगे, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा की वोट चोरी भी सामने आएगी, हमें सत्य पर यक़ीन है।

लाख प्रोपैगेंडा किया जाए, राहुल गांधी की छवि ख़राब की जाए , मुद्दों से ध्यान भटकाया जाए, राहुल को जो करना है वो उससे अलग कोई बयान तक नही देते।
वो शातिर और मक्कार नीच भाजपा से लड़ रहे हैं , जिसके पास दुर्भाग्य से सारा सिस्टम भी है और बिका हुआ मीडिया भी, अंग्रेजों में भी कोई शर्म होगी, आँख में पानी होगा, या कोई गुरुर होगा, इन नीच लोगो में वो भी नही है, किसी भी स्तर तक लीचड़ हो सकते हैं,

अब पक्का लग रहा है कि अबकि बार राहुल अपने मकसद में सफल होंगे, और राहुल पर ये आक्रमण बुरी तरह डरे हुए हरामी और देश के गद्दार लोगों का हमला है।. जब इंसान को अपना लक्ष्य इस क़दर साफ़ नज़र आए, कुछ भी करके उसका फ़ोकस और प्रयास डिगे नहीं, तो उसकी जीत में यक़ीन होने लगता है।

क्या राहुल ने गाली दी..?

क्या राहुल के सामने किसी ने गाली दी? क्या राहुल की सभा के दौरान किसी ने गाली दी?
इन सभी सवालों का जवाब है- नहीं!
लेकिन पूरी बीजेपी कह रही है, माफ़ी माँगें। ये तो खुला षडयंत्र है। सभा समाप्त होने के बाद किसी ने जाकर कुछ कह दिया। तुरंत उसका वीडियो बन गया और बीजेपी नेताओं के पास पहुँच गया। क्या यह सामान्य है?

बिहार में सरकार तो एनडीए की है। पता करे कि किसने गाली दी, पकड़िए. सज़ा दीजिए। प्रेस कान्फ्रेंस नहीं एफआईआर कीजिए।
वैसे अनजान आदमी की गाली के लिए अगर राहुल माफ़ी माँगें तो फिर भरी संसद में रमेश विधूड़ी की गाली के लिए कौन माफ़ी माँगेगा?
और कांग्रेस की विधवा, जर्सी गाय जैसे बदबूदार शब्द तो मोदी के मुँह से ही निकले थे। माँगेंगे माफ़ी?

कुछ दिनों पहले भाजपा प्रवक्ता शुक्ला ने कांग्रेस प्रवक्ता को बोला तेरी मा रंडी है क्या शुक्ला ने माफ़ी मांगी?
भाजपा के नेताओ ने शुक्ला को माफ़ी मागने को कहा??
सच्चाई ये है कि राहुल गाँधी की निरंतर बढ़ती लोकप्रियाता से मोदी-शाह और बीजेपी बुरी तरह घबरा गये हैं।

षड़यंत्र के अलावा कोई चारा नहीं है। पर जनता सब जानती है। इस बार बेहद महँगा पड़ेगा। और अभी तो सिर्फ़ शुरुआत है!

राहुल ने मोदी की माँ को गाली दी है इस का सिर्फ एक वीडियो भाजपा वाले बता दे
हम तुम्हे मोदी ने राहुल की माँ, बाप, दादी, नाना को गालिया दी है इसका 100 वीडियो बता देंगे।
साभार;पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT