क्या ये सच है कि चीन भारत के खिलाफ रच रहा है ऐसी कुछ बड़ी साझिशें? दो चीनी जासूस किए गए गिरफ्तार अब तो होगा पर्दाफाश!

डॉक्टर अरूण कुमार मिश्र / सुशील कुमार पाण्डे

चीन भारत के खिलाफ कर रहा बड़ी साजिश दिल्‍ली से लेकर हिमाचल प्रदेश तक फैले हुए हैं चाइना के कई एजेंट।.भारत के खिलाफ फैलाया जा रहा झूठा प्रोपेगेंडा।.दिल्‍ली पुलिस और हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई दो चीनी महिला जासूसों ने किया यह खुलासा।

गिरफ्तार की गई दोनों महिला जासूसों ने बताया कि ड्रैगन की साजिश है कि हर हाल में दलाई लामा का उत्तराधिकारी चाइना का पक्षकार हो
इन दोनों महिला जासूसों के टारगेट पर हिंदुस्तान में रहने वाले तिब्बती लोग थे।

इन दोनों चीनी महिला जासूसों के जरिये चीन द्वारा हिंदुस्तान में अगले दलाई लामा के उत्तराधिकारी की नियुक्ति से पहले यहां के बौद्ध मठों में चीनी झूठ का फैलाया जा रहा था प्रोपोगंडा।
इनका मकसद था झूठे प्रोपोगंडा या फिर पैसे के दम पर चीन के पक्ष में करना उनका ब्रेनवाश।

महिला जासूसों ने बताया कि चीन, नए दलाई लामा की नियुक्ति में चाहता है खुद की दखलंदाजी ।… ड्रेगन का मकसद है अगला दलाई लामा होना चाहिए प्रो चाइना।
स्पेशल सेल की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दिल्ली से गिरफ्तार ये चीनी मूल की महिला भी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में लंबे वक्त तक रही थी।

इस चीनी महिला का दावा है कि वो बौद्ध धर्म की शिक्षा लेने आई थी भारत।
दिल्ली होते हुए काठमांडू जाने की फिराक में थी ये महिला ।उसके पहले इनको मजनू के टीला इलाके से कर लिया गया गिरफ्तार।फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं महिला के दोनों मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स।

मंडी की एसपी के मुताबिक, महिला चौंतड़ा के प्रसिद्ध जोंगसर मठ तिब्बती मोनिस्टरी में पूजा करने के बहाने सितंबर में आई थी भारत।करीब 24 दिनों से उसने चौंतड़ा में डाल रखा था डेरा। पुलिस ने उससे साढ़े छह लाख की भारतीय और 1.10 लाख की नेपाली करंसी व दो मोबाइल फोन और कई दस्तावेज किए हैं बरामद।

महिला के पास दो पासपोर्ट होने की सुरक्षा एजेंसियों की मिली है जानकारी।.महिला चाइना की रहने वाली है पर उसने नेपाल से फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत में की थी घुसपैठ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT