कोई पिता अपनी लड़की के साथ ऐसी गन्दी हरकत कैसे कर सकता है?एक जवान लड़की ने अपने पिता पर लगाया ऐसा इल्जाम कहा मेरे पापा मुझसे करना चाहते है गंदा काम, मना करने पर करते है पिटाई!

बिहार बेतिया
संवाददाता एवं ब्यूरो

पापा करना चाहते हैं गंदा काम, मना किया तो करते हैं पिटाई’, बेटी के आरोप पर पिता बोले

बिहार के बेतिया से एक हैरान करने वाला मामला उजागर हुआ है है। यहां एक पिता पर बेटी ने गलत काम के लिए जबरदस्ती करने का इल्जाम लगाकर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है। जवान बेटी ने आरोप लगाया है कि पिता उसके साथ गंदा काम करना चाहता है। मामला बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना इलाका के एक गांव का है। यहां 18 वर्षीय लड़की ने अपने पिता पर गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है।

गौर तलब है कि लड़की का इल्जाम है कि पिता घर में अकेली देखकर अपने साथ सोने का दबाव बनाता था। विरोध करने पर मारपीट भी करता था। गत रविवार को भी गंदा काम करने के लिए दबाव बना रहा था। विरोध किया तो जमकर मारपीट की। पीड़ित लड़की ने चैतरवा थाने में अपने पिता के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर FIR दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.।

इस विषय में पीड़िता ने बताया – जब मैं घर में अकेली रहती थी तो पापा अक्सर अपने पास सोने के लिए बोलते थे। मना करने पर बुरी तरह मेरी मारपीट करते थे। यूंही नही कभी-कभी धमकी देते थे कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो हत्या कर भाई और बड़ी मां को फंसा देंगे। उन्हों ने गत रविवार की शाम भी मेरे साथ गलत काम करना चाहा, जबरदस्ती से मेरे कपड़े उतारने लगे। जिसपर मैने विरोध किया तो मेरी पिटाई की।

इस बारे में मां ने भी कबूली गंदी हरकत की बात

इधर पीड़िता की मां ने बताया कि घटना के वक्त मैं घर से बाहर थी। मेरे बाकी बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। बड़ी बेटी घर में अकेली थी। तभी मौका देखकर मेरे पति ने उसके साथ गलत काम करना चाहा। मना करने पर उसने बेटी के साथ कथित रूप से मारपीट की। जब हम घर पहुंचे तो इस घटना की लड़की ने हमे जानकारी दी। जिसे सुनकर मैं हैरान रह गई। विश्वास नहीं हो रहा था कि कोई पिता अपनी बेटी के साथ ऐसा कैसे कर सकता है?

इस मामले में पिता ने कहा झूठ बोल रही है बिटिया

वहीं आरोपी पिता ने कहा कि उसपर लगाए सभी इल्जाम बेबुनियाद और झूठे हैं। बेटी बाहर गई थी। देर शाम घर लौटी तो उसके लेट होने का कारण पूछा, लेकिन उसने जवाब नहीं दिया। इससे गुस्सा होकर एक थप्पड़ जड़ दिया उसे। तब इसको लेकर हंगामा करने लगी और मुझ पर जबरदस्ती करने का आरोप लगा रही है। वहीं मामले में चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि पीड़ित लड़की ने शिकायत की है. इसपर तत्काल FIR दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

संवाद: डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT