कुख्यात गुंडों, शातिरों को पकड़ने के मिशन में इन्होंने क्या क्या नहीं किया, कभी बाबाओं रूप लिया, तो कभी भिखारी,पंडित और सब्जीवाले भी बन गए

आगरा
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

आगरा: बाबा ही नहीं भिखारी, पंडित और सब्जी तक बेच चुके हैं STF के इंस्पेक्टर शातिरों को पकड़ने के लिए मेकअप आर्टिस्ट से ली है ट्रेनिंग

हाईटेक हुए बदमाशों को सुराग लगाने के लिए यूपी STF रूप बदलकर घूम रही है। किसी ने भिखारी बनकर अपराधियों तक पहुंचने का सुराग हासिल किया तो किसी ने सब्जी बेचने वाला बनकर जानकारी जुटाई। भेष बदलने के इस काम में पुलिसकर्मियों ने मेकअप आर्टिस्ट से विशेष ट्रेनिंग ली है।आजकल अपराधी हाईटेक हो गए हैं। पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। और तो और अब वो मोबाइल कॉलिंग भी नहीं करते ताकि उन्हें ट्रैक ना किया जा सके। वो इंटरनेट कॉलिंग करते हैं। विदेशी नंबरों का प्रयोग करते हैं। तरह-तरह के गैजेट्स रखते हैं। यहां तक कि भेष बदलकर भी कानून को चकमा देते हैं। लेकिन अब पुलिस ने भी अपना तरीका बदला है. वो अपराधियों से दो कदम आगे निकल रही है.।जी हां, हाईटेक हुए बदमाशों को सुराग लगाने के लिए यूपी STF रूप बदलकर घूम रही है। किसी ने भिखारी बनकर अपराधियों तक पहुंचने का सुराग हासिल किया तो किसी ने सब्जी बेचने वाला बनकर जानकारी जुटाई। भेष बदलने के इस काम में पुलिसकर्मियों ने मेकअप आर्टिस्ट से विशेष ट्रेनिंग ली है।

एसटीएफ की आगरा यूनिट बदमाशों की धरपकड़ में जुटी

प्राप्त सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ की आगरा यूनिट इन दिनों फिल्मी अंदाज में बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है। हाल ही में विजय नगर कॉलोनी में नकली देसी घी की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। इस फैक्ट्री का पता लगाने में STF ने कड़ी मशक्कत को अंजाम दिया था। क्योंकि, इलाका बड़ा है और किसी के पास कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे में करे तो क्या करे? STF में तैनात एक इंस्पेक्टर ने बाबा का रूप धारण किया और गली-गली घूमकर सूचना इकट्ठी की।

बाबा के भेष में STF के इंस्पेक्टर सैकड़ों घरों तक दहाड़ लगाई । किसी से पीने के लिए पानी मांगा तो किसी से भिखारी की तरह खाने के लिए खाना मांगा। आखिर में एक दिन घूमते-घूमते वो उस कोठी तक जा पहुंच गए जहां नकली देसी घी की फैक्ट्री संचालित हो रही थी। फिर क्या था, पुख्ता सुराग जुटाए और पूरी टीम के साथ छापा मारकर नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया।

यहां तक मेकअप आर्टिस्ट से भी ली है ट्रेनिंग

बताया जा रहा है कि एसटीएफ आगरा यूनिट में तैनात पुलिसकर्मियों ने भेष बदलने की ट्रेनिंग मेकअप आर्टिस्ट से ली है। सभी के पास अपने-अपने कास्ट्यूम हैं। भेष बदलकर वो किसी भी समुदाय या ग्रुप में शामिल हो जाते हैं और जरूरी जानकारी जुटाकर आगे की कार्यवाही करते हैं। जरूरत के हिसाब के कभी कोई पुलिसवाला ज्योतिषी बन जाता है तो कोई दिव्यांग बन जाता है। एक पुलिसकर्मी ने बेटे की नौकरी लगवाने के बहाने सॉल्वर गैंग की जानकारी जुटाई थी। ऐसा करके आगरा पुलिस और एसटीएफ 20 से ज्यादा बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। कई गैंग का भी पर्दाफाश किया है औरभेष बदलने के मिशन में कामयाब रहे है।. इसके लिए वो कभी मजदूर का भी भेष धरते हैं तो कभी सब्जी बेचने वाला का. फिलहाल, उनका काम चर्चा का विषय बना हुआ है। शातिरों में खौफ है।

साभार; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT