कानपुर में भीषण सड़क हादसा, शराब के शौक ने उजाड़ दी कइयों की जान,ऐसी लापरवाही कि चली गई27 लोगों की जान!
कानपुर हादसा: शराब के शौक ने उजाड़ी कइयों की जिंदगी, एक लापरवाही में चली गई 27 की जान
नशे में धुत होने के चलते चालक ने अपना होश खो दिया और ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। जिसमे 22 लोग तो मौके पर ही काल के गाल में समा गए, जबकि पांच लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर कमिश्नर, डीएम, एसपी कानपुर आउटर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गड्ढे से लोगों के शव किसी तरह निकालने शुरू किए।
मरने वालों में सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार सभी मुंडन से वापस लौट रहे थे। ट्रैक्टर राजू निषाद खुद चला रहा था।
जो शराब के नशे में धुत था।
जिसे सुनने में कम आता था और हरदम शराब पीने का आदि बताया जा रहा है।
सड़क हादसे मे 27की मौत,पीएम ने दुख व्यक्त किया, सीएम योगी ने सहायता का किया ऐलान,
कानपुर हादसे मे सीएम योगी ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2लाख की एवं घायलों को पचास हज़ार रुपये की राहत राशि के निर्देश।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की गयी, कानपुर सड़क हादसे में मृतको के नाम
1 – मिथलेश 50वर्ष , पति रामसजीवन ।2 – केशकली पति देशराज ।3 – किरन &/.पिता शिवनारायण। 4 – पारुल पिता रामाधर5 अंजली&/.रामसजीवन
6 – रामजानकी &/.छिद्दू
7 – लीलावती पति रामदुलारे
8 – गुड़िया पति संजय
9 – तारा देवी पति टिल्लू
10 – अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह 11 – सान्वी पिता कल्लू
12- शिवम पिता कल्लू
13 – नेहा पिता सुंदरलाल
14 – मनिसा पिता रामदुलारे
15- ऊसा पति ब्रजलाल
16- गीता सिंह पति शंकर सिंह
17 – रोहित पिता रालदुलारे
18- रवी पिता शिवराम
19 – जयदेवी पति शिवराम
20 – मायावती पति रामबाबू
22 सुनीता पिता प्रहलाद
23 – सिवानी पिता स्व रामखिलावन
24 – फूलमती पति स्व सियाराम
25 – रानी पति रामशंकर
बाकी दो मृतकों के नाम प्राप्त हो ना सके।