कपड़ा बैंक मिशन बना जरूरतमंदों की आवाज

छिंदवाड़ा
संवाददाता
श्याम कोलारे

सेवा ही धर्म: कपड़ा बैंक का मिशन बना जरूरतमंदों की आवाज, आईपीएस निवेदिता गुप्ता के सहयोग से 4000 परिवारों तक पहुँची मदद*

तामिया (छिंदवाड़ा) – समाज में जरूरतमंदों के प्रति सेवा भावना को जागृत करने वाले कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि समर्पण और सहयोग से कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। संगठन का उद्देश्य सिर्फ वस्त्र वितरण तक सीमित नहीं, बल्कि “मानवता की सेवा को सर्वोपरि मानकर समाज के वंचित वर्ग तक सहयोग पहुंचाना” है।

इसी सोच के साथ संगठन ने छिंदवाड़ा जिले के भूरा भगत क्षेत्र में एक विशाल सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें लगभग 4000 जरूरतमंदों को कपड़े एवं आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस आयोजन की सफलता का सबसे बड़ा आधार बना आईपीएस श्रीमती निवेदिता गुप्ता जी का विशेष सहयोग, जिनके द्वारा वाहन की व्यवस्था किए जाने से कपड़ा बैंक की टीम दूर-दराज़ के ग्रामीण अंचलों तक सहायता पहुंचाने में सक्षम हो सकी। यह सेवा भाव दर्शाता है कि जब प्रशासन और सामाजिक संगठनों का सहयोग होता है, तो समाज में वास्तविक बदलाव लाया जा सकता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री जितेंद्र वर्मा जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके सतत प्रयासों से वितरण प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हुई। आसपास के क्षेत्रों – विशेषकर ऑलमोद गंगवानी और अन्य ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में जरूरतमंद उपस्थित हुए, जिन्हें साड़ियां, पेट शर्ट, बच्चों के कपड़े, जूते-चप्पल, बिस्किट, राखियां, छाते, खिलौने एवं अन्य उपयोगी सामग्री प्रदान की गई। इस आयोजन में कपड़ा बैंक के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति ने सेवा के इस कार्य को और अधिक गरिमा प्रदान की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती हेमलता महेश भावरकर, संरक्षक ब्राउन मैडम, राष्ट्रीय सह सचिव एवं जिला कलेक्शन प्रभारी श्री विनोद सोनू पाटिल, जिला अध्यक्ष ललित मनी सरवैया, उपाध्यक्ष डॉ. सविता चौरे, ब्लॉक अध्यक्ष स्वाति श्रीवास्तव, एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष दीपा राय (चौरई) ने सेवा के इस अभियान को प्रत्यक्ष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वालों में अर्चना लोखंडे, रुक्मिणी ठाकुर मैडम, उर्मिला पाल, माया मालवी एवं अग्रवाल मैडम प्रमुख रहीं। इसके अतिरिक्त श्री दिनेश अग्रवाल, जय प्रकाश कन्नौजिया, सरजेराव सिलमवार, सावन पवार, जय कुमार, तथा भूरा भगत के सरपंच श्री अनील एवं उनकी टीम की सक्रिय भागीदारी भी सराहनीय रही।

कपड़ा बैंक जिला मिडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि यह कार्यक्रम न सिर्फ जरूरतमंदों की सहायता का माध्यम बना, बल्कि यह समाज को एक सशक्त संदेश भी दे गया कि सेवा में ही सच्चा सुख है। कपड़ा बैंक

सेवा सहयोग संगठन का यह प्रयास उन सभी नागरिकों के लिए प्रेरणा है जो समाज सेवा से जुड़ना चाहते हैं। संगठन ने कार्यक्रम के समापन पर समस्त दानदाताओं एवं सहयोगियों का हृदय से आभार प्रकट किया और यह प्रेरणादायक संदेश दिया ।

साभार
श्याम कोलारे
सामाजिक कार्यकर्ता, छिन्दवाड़ा
मो. 9893573770

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT