कथित रेप पीड़िता बालिका घंटो तक नग्न हालात में भटकती ,मदद मांगती रही लेकिन किसी ने भी उसकी ओर तवज्जो नहीं दिया

उज्जैन
संवाददाता

मामा राज की पोल खोल हकीकत, उज्जैन में बलात्कार के बाद 8 किलोमीटर मदद मांगती रही नाबालिग।मगर किसी को भी उस पर रहम नहीं आया।

बता दे कि मध्यप्रदेश के उज्जैन से समाज को झकझोर कर देने वाली तथा शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है। ढाई घंटे तक 12 साल की बच्ची सड़क पर अर्धनग्न हालत में घूमती रही लेकिन कोई भी मदद के लिए सामने नहीं आया।

पुलिस ने तत्काल पीड़ित बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन प्राइवेट पार्ट्स को बहुत गंभीर रूप से चोट पहुँचाई गई है जिससे खून बहुत निकल गया है। हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने बच्ची को इंदौर रेफर कर दिया। पुलिस की जांच में रेप के मामले की पुष्टि कर दी गई है।

दर्दनाक घटना वाली खबर उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र मुरलीपुर की बताई जा रही है। जहाँ पीड़ित बच्ची खून से लतपत हालत में घूमती हुई देखी गयी थी। पीड़ित बच्ची सवांराखेड़ी कॉलोनी में ढाई घंटे तक घूमती रही लेकिन कोई भी मदद के लिए सामने नहीं आया।

ऐसी गंभीर हालत में पीड़ित बच्ची ने एक युवक से भी मदद मांगी लेकिन किसी ने पीड़ित बच्ची की मदद नहीं की, महाकाल थाना क्षेत्र मुरलीपुर के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है।
मध्यप्रदेश पुलिस आरोपियों की जांच में जुट गयी है बताया जा रहा है कि पुलिस ने एसआईटी (SIT ) भी गठित की है।

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पीड़ित बच्ची को महाकाल थाना क्षेत्र के चरक अस्पताल में भर्ती कराया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर मध्यप्रदेश पुलिस के सिपाहियों में अपना खून देकर बच्ची की मदद की लेकिन हालत में कोई सुधार न होने पर डॉक्टर ने बच्ची को इंदौर रेफर कर दिया।
प्राइवेट पार्ट्स को बहुत गंभीर रूप से नुकसान होने के कारण खून बहुत निकल चुका है। जिससे पीड़ित बच्ची की हालत में सुधार बहुत मुश्किल हो गया है। बताया जा रहा है कि इंदौर अस्पताल में बच्ची की हालत में अब कुछ सुधार की उम्मीद बनी हुई है।

बताया जाता है कि इंदौर एसपी ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी (SIT ) गठित कर दी है। इंदौर पुलिस का यह भी कहना है कि शायद पीड़ित बच्ची उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की है जिसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस से भी संपर्क किया गया है। जबकि उज्जैन में घटित 12 साल की बच्ची से बलात्कार के बाद घण्टों नग्न भटकती रही। CM इमोशनल ड्रामा कर रहे हैं और अपने देश के PM मुँह नहीं खोल रहे हैं।

रूबिका उनके बचाव में मुद्दे भटका रही हैं,
नोटों के बंडल बना रही हैं – दानपेटी दिखा रही हैं।
सवाल नहीं कर रही हैं – सरकार को बचा रही हैं। तो
धर्म परायण महाकाल की नगरी के वाशिंदे एक पीड़ित बच्ची की मदद नहीं कर सकते
तो ऐसा धर्म किस काम का?
बोलो कुछ तो बोलो अपना मुंह खोलो या फिर
मोदी मोदी करना ही तुम्हारा धर्म है?

महाकाल की नगरी में एक 12 साल की लड़की के साथ जघन्य प्रतीक होता है कृत्य होता है उसे भिखारी बता दिया जाता है,पीड़िता को महज ही उत्तर प्रदेश की निवासी बता दिया गया जबकि वह मध्य प्रदेश की रहने वाली है वह भी स्कूल ड्रेस में थी। कौन कौन दे रहे है पीड़िता को सहारा?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT