कट्टा नदी से रेत चोरी करते पकड़ाया ट्रैक्टर, पुलिस अफसर के पहुंचते ही चालक फरार
जुन्नादेव
संवाददाता
जुन्नारदेव कट्टा नदी से अवैध रुप से रेत चोरी करते पकड़ाया ट्रैक्टर। अफसर के पहुंचने पर ट्राली छोड़ ट्रैक्टर को ले भागा चालक
जुन्नारदेव -इन दिनों रेत चोरों पर प्रशासन की लगातार हो रही कार्रवाई का आज एक और नजारा देखने को मिला कि जब नायब तहसीलदार राजीव नेमा के नेतृत्व में प्रशासन का एक दल सुनहरी रेत को पैदा करने वाली कट्टा नदी पर जा पहुंचा। कट्टा नदी में एनजीटी के प्रावधान लागू हो जाने के बाद भी रेत का अवैध उत्खनन हो रहा था।
गौरतलब है कि एनजीटी के प्रावधान लागू हो जाने के बाद भी इस तरह की गतिविधि का होना प्रशासन के लिए नाकामियां और शर्मनाक था। प्रशासन के कट्टा नदी में पहुंचने के दौरान ही यहां एक ट्राली में रेत का उत्खनन हो रहा था। प्रशासन को अचानक आया देख कर ट्रैक्टर चालक ने ट्राली को छोड़कर ट्रैक्टर को भगा ले गया।
बीच मझधार में ट्राली अभी भी फंसी हुई है। प्रशासन की आंखों के सामने एनजीटी के प्रावधानों का हो रहा खुला उल्लंघन और रेत चोरी के इस मामले को लेकर अब प्रशासन इस ट्रॉली सहित भागे हुए ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।
इसी बीच छिंदवाड़ा से जिला कलेक्टर के जुन्नारदेव पहुंचने की खबर मिलते ही नायाब तहसीलदार राजीव नेमा अपने दल के साथ फिलहाल जुन्नारदेव मुख्यालय लौट चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस बात का भरोसा दिया है कि कट्टा नदी में पानी की धार कम होने के बाद इस ट्राली को जप्त कर पंचनामा की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही प्रशासन की आंख के सामने से ट्रैक्टर को भगाने वाला चालक और ट्रैक्टर पर भी कार्रवाई अवश्य की जाएगी। जिससे एनजीटी के प्रावधान का डर इन रेत चोरों पर बना रहेगा। इधर सजग नागरिकों ने तेज बारिश के दौरान भी प्रशासन की इस सजगता की पूरी-पूरी प्रशंसा की है।
संवाद;
मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो