ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मनाया गया जश्न लगाए देशभक्ति के नारे
तकीम अहमद जिला ब्यूरो
जुन्नारदेव
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का मनाया गया जश्न, लगे देशभक्ति के नारे
एक राजनीतिक दल के द्वारा बनाई गई कार्यक्रम से कथित दूरी पर उठे सवालिया निशान
जुन्नारदेव
गत 22 अप्रैल 2025 को जम्मू व कश्मीर के पहलगाम की बेसरन घाटी में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के द्वारा कायराना तरीके से 27 हिंदूओ का नरसंहार किया गया था। पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के बाद देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिशोध किए जाने का जांबाज उद्बोधन दिया गया था। इनके प्रभावी नेतृत्व में भारत की सेनाओ के द्वारा गत 6 एवं 7 मई 2025 की दरमियानी रात को ऑपरेशन सिंदूर_के तहत पाकिस्तान के 11 आतंकवादी कैंप और 7 एयर बेस और लगभग 100 से अधिक आतंकवादी एवं 40 पाकिस्तानी सैनिकों को नेस्तनाबूद कर दिया गया था।
भारतीय सेना के इस अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम एवं वीरता के प्रति आभार प्रकट करने के उद्देश्य से आज नगर में वीरांगना लक्ष्मीबाई महिला उत्थान समिति के तत्वाधान में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस विशाल तिरंगा यात्रा में नौनिहाल बच्चों से लेकर वयोवृद्ध नागरिक के द्वारा जबरदस्त उत्साह का प्रदर्शन किया गया। डीजे की धुन पर बज रहे देशभक्ति के गीत, आसमान में हो रही रंगीन आतिशबाजी का अद्भुत माहौल से लोगों में एक नया जोश और जज्बा देखने को मिल रहा था। हाथों में तिरंगा लेकर बच्चे, बूढ़े, महिला, युवा और जवान हर कोई देश भक्ति से ओतप्रोत होकर नारे के रूप में भारत माता की जय, वंदे मातरम और तिरंगा अमर रहे का जयघोष कर रहे थे। जगह-जगह विशाल तिरंगा यात्रा का आम जनता ने पुष्प वर्षा से जबरदस्त स्वागत किया। यह विशाल तिरंगा यात्रा नगर के शासकीय श्री नंदलाल सूद स्कूल मैदान से निकलकर शहर की प्रमुख गली, चौक, चौराहों से होती हुई वापस पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक जा पहुंची।
यहां पर एक नुक्कड़ सभा में पूर्व विधायक नथनशाह कवरेती के द्वारा अपने उद्बोधन में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उसे अपनी कायराना हरकतों पर विराम देने की बात कही गई। नपा अध्यक्ष रमेश सालोडे के द्वारा पाकिस्तान के द्वारा दोबारा ऐसी गलती का दुस्साहस किया जाने पर उन्हें करारे जवाब दिए जाने की बात कही गई। इस अवसर पर वीरांगना लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति की अध्यक्ष सोनिया कुमरे के द्वारा देश की नारी शक्ति का स्मरण करते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी_ का जिक्र किया गया। जामा मस्जिद के सदर गौहर जमाल शाह के द्वारा इस मौके पर पाकिस्तान को करारे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा गया कि वह अपने लहू की अंतिम बूंद तक इस देश की रक्षा में सतत लगे रहेंगे। पत्रकार तरुण बत्रा के द्वारा इस अवसर पर भारतीय सेना के अद्भुत शौर्य, साहस एवं पराक्रम का उल्लेख करते हुए देश के स्वनिर्मित हथियारों की काबिलियत की चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि अब नरेंद्र
मोदी के नेतृत्व में विकसित हो रहा नया भारत हथियार विक्रेताओं की दौड़ में शामिल हो चुका है। उन्होंने इस विशाल तिरंगा यात्रा में एक बड़े राजनीतिक दल की अनुपस्थिति का उल्लेख करते हुए उनकी राष्ट्रवादिता पर सवालिया निशान भी लगा दिया। इस नुक्कड़ सभा का संचालन राजेश श्रीवास्तव एवं आभार प्रदर्शन गौरव सिंह के द्वारा किया गया। यात्रा का संयोजन विवेक चंद्रवंशी के द्वारा किया गया। इस विशाल तिरंगा यात्रा का समापन राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया।
विशाल तिरंगा यात्रा में जुटे जनप्रतिनिधि, बच्चे, खिलाड़ी, व्यापारी, राजनेता और पत्रकारगण.
आज शहर में निकली इस विशाल तिरंगा यात्रा में समाज का प्रत्येक वर्ग स्वयं स्फूर्ति से शामिल दिखा. इसमें नगर के वॉलीबॉल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नोनीहाल, आई मार्शल आर्ट अकादमी के नोनीहाल बच्चे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण राजनेता , व्यापरिजन, वरिष्ठ नागरिक एवं पत्रकारगण भी दिखे। इन सभी के द्वारा वंदे मातरम एवं भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दी गई।
राष्ट्रीय अभियान के इस
कार्यक्रम से एक राजनीतिक दल ने बना ली दूरी
भारतीय सेना के इस शौर्य, साहस एवं वीरता के अद्भुत पराक्रम को लेकर जहां देश भर में जश्न मनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर देश की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी प्रत्येक मोर्चे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस साहसिक नेतृत्व पर सवाल उठाकर अपनी हीनभावना का परिचय दे रही है। मोदी विरोध के एकमात्र एजेंडे को लेकर चल रही इस बड़ी राजनीतिक पार्टी के द्वारा लगातार राष्ट्रद्रोही बयान देकर राष्ट्रीय अस्मिता का मजाक उड़ाया जा रहा है। इसके बड़े नेताओं के द्वारा भारतीय सेना के इस अद्भुत पराक्रम पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। यह निश्चित तौर पर निंदनीय है। आज इसी का असर जुन्नारदेव नगर में निकली इस विशाल तिरंगा रैली में भी देखने को मिला कि जब इस राष्ट्रीय अभिमान के बड़े कार्यक्रम में इस राजनीतिक दल की अनुपस्थिति रही। इसको लेकर शहर में आज जमकर चर्चा रही। यह साफ तौर पर कहा गया कि शायद यह राजनीतिक दल भारत माता और इस राष्ट्र के प्रति अपनी जवाबदेही से लगातार बचते हुए पाकिस्तान परस्त नीति का एजेंडा अपना रही है।
बीते वर्षों में इस राजनीतिक दल के द्वारा अपनी तुष्टिकरण की नीतियों के कारण हमेशा ही पाकिस्तान को अप्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से समर्थन दिए जाने की चर्चा भी शहर में गूंजती रही।
- विशाल तिरंगा यात्रा के गरिमामयी कार्यक्रम में इनकी रही अहम उपस्थित पूर्व विधायक नथन शाह कवरेती, विवेक चंद्रवंशी, अखिलेश शुक्ला, अमरदीप राय, रमेश सालोडे, सोनिया कुमरे, संजय जैन, बूटा चटर्जी, विष्णु शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, मनीष बंटी साहू, अमन सोनी, दीपेश जैन, नितेश राजपूत, शंकर लाल सेन, अक्कू यादव, प्रमोद बंदेवार, मोनू चावला, विनीत पटवा, पंकज पटवा, सीपी शर्मा, राजेंद्र सूर्यवंशी, निखिलेश उपाध्याय, जहीर खान, भुवनेश्वरी भून्नारे, रंजीता डेहरिया, महेंद्र नामदेव, अंकित सोनी, नितिन राजोरिया, जितेंद्र सूर्यवंशी, जितेंद्र माहौरै, गोवर्धन यदुवंशी, मनीष चौरसिया, रोहित मालवीय, महेंद्र सूर्यवंशी, गुड्डू रजक, राजकुमार, अक्कू यादव, संतू बंदेबार, विपिन बिंदवारी सहित बड़ी संख्या में समाज के समस्त वर्ग, व्यापारिक संगठन, खेल खिलाड़ी, महिलाएं, युवक, बच्चे, पूर्व सैनिक समेत हजारों लोगों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही