ऐसे निकम्मे विधायक पर पब्लिक का फूटा गुस्सा,,आज तक नही हुआ कोई इतना बड़ा निकम्मा विधायक

निकम्मे बिधायक पर पब्लिक आक्रोषित?
आजादी के बाद से आज तक इतना बड़ा निकम्मा बिधायक कोई नहीं हुआ

बाप की विरासत पर सत्ता के गलियारे मे पहुंच कर भी बेकार साबित हुआ।
दरोगा सिपाही तक इस बिधायक की बात नहीं मानते। एस पी तो बड़ी चीज है!
मधुबन बिधान सभा की जनता का दुर्भाग्य है! बिधायक मऊ में कुछ और बोलता है तो मधुबन में कुछ और-!
मधुबन में ब्यापारी पुलिस से मारपीट की घटना में दरोगा पुलिस को निलम्बित कराने में मीडीया की अहम भुमिका।

बीस साल के सौरभ पर जब लाठियां बरस रही थी निकम्मा चेयरमैन, झूठा बिधायक आखिर कहां थे? कहा चली गई थी हेकड़ी?
जब मीडीया ने तेवर दिखाया तब मचा हड़कंप।
सड़क पर उतर गये मतलब परस्त प्रत्यासी।
दिखाने लगे अपनी अपनी शाबाशी।

एसपी से गनर की मांग करने गया विधायक मीडिया के सामने सच बोलकर पूरी तरह मधुबन मे पलट गया!
दुर्भाग्य के दो राहें पर खड़ा मधुबन का भाग्य खून के आंसू बहा रहा है।मोदी योगी के नाम पर बनाया गया आयातित बिधायक महज कुछ ही दिन में जनता के बीच नालायक साबित हो गया।

इस बिधायक‌ को न किसी विकास से मतलब है न आम आदमी के दुख दर्द से।औकात भी इतनी कि सिपाही तक बात नहीं मानता!कोतवाल सीओ तो इस बिधायक के लिए हौआ है।
बाप की विरासत पर सियासत का ककहरा सिखने वाले इसविधयक की पोल पट्टी मीडिया ने म ऊ में कल ही खोल दिया।

मधुबन का दुर्भाग्य आज दहाड़े मारकर अट्टाहास कर रहा है।पब्लिक की बात कोविधान सभा में रखना तो दूर की बात, अधिकारीयों से कहने की हिम्मत तक नहीं रखता है ये बीजेपी बिधायक। बदकिस्मती है लोग इस क्षेत्र की जिसने निकम्मा बिधायक का चुनाव किया।

आज तक इस बिधान सभा का पढ़ा लिखा समाज तक नहीं देख सका कौन है बिधायक है।जो इतना नालायक है कि पब्लिक के बीच आने से घबराता है। लोगों से मुंह छिपाता फिरता है और केवल बिरादरी के लोगों के घर जाता है।इस तरह के तमाम आरोप लगा रहे है स्थानीय लोग । वर्तमान बिधायक निकम्मा है जातिवादी है किसी काम का नहीं है। लोगों का आरोप सही साबित‌ हो रहा है। प्रबुद्ध वर्ग भी इस पर मुहर लगा दिया है।भगवान ही मालिक है मधुबन विधान सभा का! देखिए अभी आने वाले कल में क्या क्या देखना पड़ रहा है?बीजेपी के जिम्मेदार ,बड़े नेता इसके खिलाफ आज ही से सचेत नही हुए तो आनेवाले दिनों में बीजेपी की नैय्या डोबोने में दैर नही लगेगी।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT