ऐसी भी एक शादी, जहां पारिवारिक रिश्तों की संवेदना हुई तार तार,शादी रुक न जाए और खुशियां रहे बरकरार इस लिए दादी की लाश को दो दिन तक अस्पताल के डीप फ्रीजर मैं रखवाया और मनाई शादी की खुशियां

शादी न रुके इसलिए दादी का शव दो दिन अस्पताल के डीप फ्रीजर में रखवाया दिया शादी समारोह को अंजाजम।

मुजफ्फरनगर में पारिवारिक रिश्तों की संवेदना तार-तार हो गई। पोते की दुल्हन देखने को लालायित दादी अचानक हुए ब्रेन हेमरेज के चलते चल बसी, लेकिन परिवार में शादी की खुशियां मनाई जाती रही।

रंग में भंग न पड़ जाए, इसलिए अंतिम संस्कार टालकर बुजुर्ग महिला का शव नामी अस्पताल के डीप फ्रीजर में 2 दिन के लिए रखवा दिया गया। इसके लिए बाकायदा अस्पताल प्रशासन को लिखित में अंडरटेकिंग भी दे दी गई। इसकी जानकारी अमृत का के संन्यासी बेटे को लगी तो उसने जबरन शव लेकर मां का अंतिम संस्कार कर दिया।

मुजफ्फरनगर के सिसौली निवासी नरेंद्र गुप्ता के बेटे की शादी के मद्देनजर परिवार में खुशियां मनाई जा रही थी। इसी दौरान शनिवार को नरेंद्र गुप्ता की 75 वर्षीय माता कमला की हालत खराब होने के बाद उसे एक निजी नर्सिंग होम भर्ती कराया गया था।

जहां उपचार के दौरान 10 जून को उसकी

हो गई। रिश्तों की संवेदना यहीं से तार-तार होना शुरू हुई। 11 जून को भाई की शादी के मद्देनजर नरेंद्र गुप्ता के बेटे गौरव गुप्ता ने दादी कमला का अंतिम संस्कार करने के बजाय, उनका शव एक बड़े निजी अस्पताल के डीप फ्रीजर में रखवा दिया। समाज में क्या इस प्रकार का सच्चा रिश्ता कहलाता है?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT