एनसीसी पीआरसीएन कोर्स पूर्ण कर लेफ्टिनेंट बने प्रोफेसर मोहम्मद आबिद
तकीम अहमद संवाददाता
दमुआ
प्रोफेसर मोहम्मद आबिद का
महाविद्यालय पहुंचने पर स्टाफ और एनसीसी कैडेटों ने किया भव्य स्वागत
जुन्नारदेव – शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर मोहम्मद आबिद द्वारा एनसीसी के पीआरसीएन कोर्स की ट्रेनिंग 2 माह में पूर्ण कर लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया दो माह बाद महाविद्यालय लौटने पर महाविद्यालय स्टाफ और एनसीसी कैडेटों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पी अजवानी, प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर आरके चंदेल, प्रोफेसर मनोज मालवीय, क्रीडा अधिकारी नीरज पाल, डॉ रीना मेश्राम, डॉ कविता मुकाती, प्रोफेसर जागृति उईके, डॉ गुंजा माहोरे, एनसीसी केयरटेकर अधिकारी डॉ कैलाश गाकरें, राजेश माथनकर, नारद सिंह यादव, लक्ष्मी प्रसाद नागवंशी सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ और एनसीसी कैडेटों द्वारा पुष्प माला और पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें लेफ्टिनेंट पद प्राप्त होने की बधाई प्रेषित की गई।
साथ ही जुन्नारदेव महाविद्यालय की एनसीसी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने की कामना भी उनसे की गई गौरतलब हो कि लेफ्टिनेंट मोहम्मद आबिद एनसीसी केयर टेकर के रूप में बीते 2 वर्षों से महाविद्यालय की एनसीसी का प्रभार संभाले हुए थे।
अब पीआरसीएन कोर्स पूर्ण कर लेफ्टिनेंट की पदवी के साथ में अधिकारी के रूप में महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे उनके लेफ्टिनेंट पद प्राप्त होने के बाद महाविद्यालय स्टाफ सहित एनसीसी के कैडेटों में उत्साह का माहौल देखा गया।