एक नही ढाई सौ किसानों से ठगी, उड़ाएं गए थे लाखो रुपए, इसी कारण वसुधा सेंटर का संचालक गया हवालात

नालंदा
से न्यूज चैनल एमडी के संवाददाता की सनसनीखेज रिपोर्ट

नालंदा में वसुधा केंद्र का संचालक गिरफ्तार, इस तरह 250 किसानों के खाते से उड़ाए गए थे 70 लाख

नालंदा: किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की ठगी मामले में पुलिस ने वसुधा केंद्र के संचालक को गिरफ्तार किया है।

मामला नालंदा जिले के हिलसा थाना इलाका की इंदौत पंचायत से जुड़ा बताया जा रहा है। जहां के करीब ढाई सौ किसानों के खाते से लगभग 70 लाख रुपये धोखाधड़ी से उड़ा लिए गए हैं।उक्त मामले का खुलासा सोमवार (31 जुलाई) को हुआ और पुलिस ने समय रहते नोटिस कर कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंगलवार (1 अगस्त) को एक वसुधा केंद्र के संचालक को धर धर दबोच लिया है।

इस मामले को लेकर ऐसा बताया जाता है कि
वसुधा सेंटर का संचालक मुकेश कुमार पर पीड़ित किसानों ने बैंक खाते से पैसे निकासी करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को खासे अंजाम दिया है। बताते है कि बीते दो-तीन दिनों से गरीब किसानों के खाते से लाखों रुपये उड़ाने का छड्यंत्र चल रहा था।. सोमवार को एक-दो नहीं बल्कि लगभग ढाई सौ से भी ज्यादा किसानों की भीड़ अचानक बैंकों में पहुंची. किसानों ने अपना पासबुक अपडेट कराय इसके बाद जो नतीजा आया उसे देख सबके होश उड़ गए।

धोखाधड़ी मैं सबसे ज्यादा इंदौत पंचायत के किसान हुए शिकार

मोउजदा पीड़ित किसानों के पासबुक अपडेट कराने पर पता चला कि किसी किसान के खाते से 10 हजार, किसी के 20 हजार तो किसी के खाते से 40 हजार रुपये की फर्जी निकासी की गई है। धोखाधड़ी के शिकार सबसे ज्यादा इंदौत पंचायत के किसान हुए हैं।

गौर तलब है कि इंदौत गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सैंकड़ों खाताधारक किसानों ने थाने और बैंक में आवेदन दिया था। धोखाधड़ी के शिकार हुए किसानों ने इंदौत में ही संचालित वसुधा केंद्र के संचालक पर सरकारी योजना का लाभ देने के नाम पर झांसा देकर अंगूठे का निशान लेकर खाते से रुपये उड़ाने का आरोप लगाया था।

संचालक से सख्ती से की जा रही है पूछताछ

इस मामले में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि किसानों की शिकायत पर थाने में वसुधा केंद्र के संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वसुधा केंद्र के संचालक मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पूछताछ की जा रही है।

संवाद ; डी आलम

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT