एक गाड़ी पर बिहार सरकार तो दूसरी पर लोकपाल का बोर्ड

कैमूर

एक गाड़ी पर लगा था ‘बिहार सरकार’ का बोर्ड, दूसरी पर ‘जिला लोकपाल’… कैमूर पुलिस ने ली तलाशी तो उड़े होश!

कैमूर: बिहार में लागू शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया लगातार सक्रिय हैं। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने एक बार फिर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के सावठ गांव में पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियों से 1146 लीटर शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की हुई पहचान

पुलिस को सूचना मिली थी कि लग्जरी गाड़ियों से शराब की बड़ी खेप बिहार लाई जा रही है। इसके बाद थानाध्यक्ष गिरीश कुमार और एंटी-लीकर टास्क फोर्स प्रभारी विनय कुमार ने टीम के साथ पीछा कर तस्करों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रमेव मेहता, निवासी करजाइन बाजार (सुपौल) और धर्मेंद्र कुमार, निवासी सिरसिया गांव (पश्चिम चंपारण) शामिल हैं।

बिहार सरकार का बोर्ड लगाकर कर रहे थे तस्करी

तस्कर शराब तस्करी के लिए ब्लैक स्कॉर्पियो और सफेद एसयूवी का इस्तेमाल कर रहे थे। खास बात यह रही कि दोनों गाड़ियों पर ‘बिहार सरकार’ और ‘जिला लोकपाल बोर्ड’ का बोर्ड लगा हुआ था। पुलिस का कहना है कि यह बोर्ड लगाकर तस्कर अधिकारियों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे थे।

कैसे पकड़े गए तस्कर?

पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी NH-19 से उतरकर ओवरब्रिज होते हुए सावठ गांव की ओर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा। तलाशी में दोनों गाड़ियों से ब्रांडेड शराब से भरे कार्टन बरामद हुए।

पुलिस की चेतावनी

थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने कहा कि, ‘दोनों गाड़ियों से 1146 लीटर शराब बरामद की गई है।गाड़ियों को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’ उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

साभार: डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT