एक कातिल बहु ऐसी भी प्रेमी के साथ मिलकर किया सासु मां का कत्ल

संवाददाता एवं ब्यूरो चीफ

सीतामढ़ी

बिहार की एक बहू ऐसी भी, लवर्स के साथ मिलकर की सास की हत्या, फिर…

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की हत्याकर दी। पुलिस जांच में पता चला कि पुत्रवधू ने प्रेम संबंध में बाधा बनने पर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

सीतामढ़ी में कातिल बहू गिरफ्तार:

दरअसल, पूरा घटना सीतामढ़ी के भूतही थाना क्षेत्र की है।. प्रेम में इस कदर पागल हो गई है बहू ने बड़ी चालाकी से सास की हत्या कर दी। उसे इसका अहसास नहीं था कि पुलिस के हाथ कितने लंबे हैं? पुलिस की तफ्तीश में उसका खौफनाक कारनामा उजागर हुआ तो सभी दंग रह गए।. पुलिस ने कातिल बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

.4 मई को पुलिस को मिला था शव:

एसडीपीओ-2 आशीष आनंद ने बताया है कि चार मई 2025 को कन्हौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव से एक महिला का शव बरामद किया गया था। चौकीदार के बयान पर अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार किए थे। घटना स्थल पर डीएसपी आनंद भी पहुंचे थे और पुलिस को गहन जांच करने का निर्देश दिए थे।

प्रेम-प्रसंग को लेकर सास करती थी विरोध:

सदर डीएसपी 2 आशीष आनंद ने बताया कि जब जांच के दौरान घटनास्थल पर पहुंचे तो शव पर कई जख्म के निशान थे।. एसपी के निर्देश पर टीम का गठन का छानबीन शुरू की गई। जिसमें कई चौंकाने वाला मामला सामने आया। महिला पड़ोस के ही लड़के से प्रेम करती थी।. जिसका उसकी सास विरोध करती थी। बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी।

दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा: तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पुत्रवधू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास के साथ पहले मारपीट करने और बाद में गला दबाकर हत्या कर देने की बात स्वीकार कर ली है।. गिरफ्तार दोनों हत्यारोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों आरोपी भुतही थाना क्षेत्र के है।

“बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी.

हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया। बहू ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।. पुलिस ने बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.”- आशीष आनंद ,सदर डीएसपी-2

साभार; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT