उस मकान की दीवार गीली होने के कारण फैला था करंट, गीला कपड़ा सुखाने गई महिला को लिया चपेट में ,इसके बाद और भी किसके साथ क्या हुआ हश्र? जानिए पूरी खबर

अशोक आरसे

मकान में फैला था करंट 1 की मौत, 2 घायल

जुन्नारदेव

जुन्नारदेव में कपड़े डाल रही महिला की मौत, पति और बेटा झुलसा
छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में बिजली करंट से एक बड़ा हादसा सामने आया।
यहां एक ही परिवार के 3 लोग करंट से झुलस गए। 1 की मौत हो गई।

जुन्नारदेव नजरपुर गांव में दीवार पर गीले कपड़े डालते वक्त महिला करंट में झुलस गई। इस दौरान मां को तड़पती देख पहले बेटा उसे बचाने दौड़ा और फिर पति, तो तीनों करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। जुन्नारदेव थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि नजरपुर निवासी 30 वर्षीय रोशनी पति सतीश पवार शनिवार की सुबह गीले कपड़ों को सुखाने के लिए घर की दीवार पर डाल रही थी ।

इस दौरान कोई खुला बिजली का तार दीवार से लगा हुआ था और दीवार भी गीली थी तो उसमें संभवतः करंट फैल गया। जैसे ही रोशनी ने कपड़े डाले तो वो करंट की चपेट में आ गई। इस दौरान उसका चार साल का बेटा संदीप और पति सतीश पवार मदद की आवाज सुनकर आया और उसे बचाने का प्रयास किया तो दोनों भी झुलस गए।

इसके बाद पड़ोसियों ने बिजली बंद कर तीनों को वहां से दूर किया और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान रोशनी पवार ने दम तोड़ दिया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT