इस CM को सिर्फ मुसलमानों से इस कदर भेदभाव, वो नफरत

संवाददाता
अफजल

ये तस्वीरें युद्धग्रस्त गाज़ा और यूक्रेन की नहीं बल्कि यूपी के बलरामपुर की है। बलरामपुर के जलालुद्दीन शाह उर्फ़ छांगुर बाबा पर धर्मांतरण कराने का आरोप है। उन्हें यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कि
या और उनके मकान को एक दर्जन के क़रीब या एक दर्जन से भी ज्यादा बुलडोजर का इस्तेमाल कर घर को ज़मीनदोज कर दिया।

इसी प्रदेश में बरेली में केके शंखधार नामी एक बाबा है। उस बाबा ने खुद स्वीकार किया था कि वह मुस्लिम युवतियों का धर्मांतरण कराकर उनकी उनके ‘हिंदू प्रेमी’ से शादी कराता है। दो साल पहले केके शंखधार ने बताया था कि वह अब तक 79 मुस्लिम लड़कियों का धर्मांतरण करा चुका है। उसके बाद से भी केके शंखधार का धर्मांतरण का धंधा जारी है।

आए दिन बरेली से धर्मांतरण की ख़बरें आती रही हैं। लेकिन छांगुर बाबा के घर पर बुलडोज़र चलवाने वाली MYogiAdityanath सरकार केके शंखधार पर एफआईआर तक दर्ज नहीं कर पाती। एक ही प्रदेश में एक जैसा अपराध करने के लिए एक ही कानून दो तरह से काम कर रहा है। खुल्लम खुल्ला मुस्लिमों से भेदभाव और नफरत का इससे बड़ा प्रमाण और क्या होगा?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT